25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dermatitis Symptoms and Treatment: सुहानी की जान लेने वाली इस बीमारी के बारे में पढ़ें सब कुछ यहां

सुहानी की त्वचा में लाल गहरे रंग के चकते दिखाई देने लगे थे, दो महीने के अंदर ये चकते इतने बड़े हो गए कि उसकी मौत का कारण बन गए। आपको बताएं कि शरीर के किसी भी अंग में लाल रंग के चकते होना, एलर्जी या निशान या फिर सूजन को नजरअंदाज न करें।

less than 1 minute read
Google source verification
dermatitis_in_skin.jpg

Dermatitis in the Skin: दंगल की होरोईन सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar death) की स्किन डिजीज से हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है, एक सामान्य सी त्वचा की बीमारी लेकिन इस बीमारी ने उसके फेंफेड़े तक डैमेज कर दिए और उसकी जान ले ली। आखिर ये डर्मेटाइटिस है क्या, क्या हैं इलके लक्षण, निवारण के उपाय

सुहानी की त्वचा में लाल गहरे रंग के चकते दिखाई देने लगे थे, दो महीने के अंदर ये चकते इतने बड़े हो गए कि उसकी मौत का कारण बन गए। आपको बताएं कि शरीर के किसी भी अंग में लाल रंग के चकते होना, एलर्जी या निशान या फिर सूजन को नजरअंदाज न करें।

पेट से जुड़ी ये पांच बीमारियां आपको परेशान कर देगी, जानिए इलाज

लक्षण (Symptoms)

शरीर के किसी भी अंग में लाल चकते, लाल निशान
घाव जैसे बैंगनी भी हो जाते हैं
खुजली होना, सूजन आ जाना
लगातार बड़े होते जाना
जलन,दर्द और स्किन का छिल जाना

40-50 और 10-15 साल की उम्र के लोगों को इसका खतरा ज्यादा है

इलाज (Treatment)

इसका कोई खास इलाज नहीं है, इलाज में आमतौर पर स्टेरॉयड और एंटीहिस्टामाइन दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है। डर्मेटाइटिस के लक्षणों को नियंत्रित रखने के लिए मरीज को डॉक्टर द्वारा बताए गए दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा अगर डर्मेटाइटिस एलर्जी के कारण हुआ है, तो एलर्जिक पदार्थों से दूर रहना भी इलाज की प्रक्रिया होती है।