
,,
खूबसूरत दिखने के लिए हर महिला सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करती है, चाहे वह कुदरती तरीके से तैयार किया गया हो या फिर कृत्रिम। हर सौंदर्य प्रसाधन की समाप्ति तिथि होती है। चाहे सौंदर्य प्रसाधन का सील खुला हो या नहीं, सभी मेकअप अंततरू खराब हो जाते हैं। कुछ दो साल के अंदर तो कुछ एक साल में। आई मेकअप 3 माह तक ही उपयोग के लायक होते हैं। अपनी ब्यूटी हैल्थ के लिए मेकअप की एक्सपायरी डेट जांचें। जिस पर कई महिलाएं ध्यान नहीं देतीं। यहां तक कि जिस सैलून में जाकर मेकअप करा रही हैं, वहां इस्तेमाल किट की एक्सपायरी भी चैक नहीं करतीं।
सौंदर्य प्रसाधनों से जुड़ी कुछ बातें-
0- ठंडी, सूखी जगह सही ढंग से स्टोर करें।
0- तीन साल से अधिक समय तक सौंदर्य प्रसाधन न रखें।
0- सौंदर्य प्रसाधन सूखने पर पानी या लार का उपयोग न करें।
0- खराब कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के उपयोग से मुंहासे, चकते आंखों के नीचे रेशेज हो सकते हैं।
मेकअप करें पर इसे भी नजरअंदाज न करें
ऐसे पहचानें-
0- यदि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को सूंघने पर बदबू आने लगे तो फेंक दें।
0- यदि उत्पाद का रंग बदल गया है जैसे कई कंसीलर ऑक्सीडेशन के बाद थोड़े नारंगी हो जाते हैं।
0- यदि उत्पाद सूख जाए, जैसे कई बार लिपस्टिक से नमी गायब हो जाती है।
उत्पाद - एक्सपायरी
लिपस्टिक 18-24 माह
लिप ग्लॉस 12-18 माह
फाउंडेशन 12-18 माहऔर कंसीलर
काजल 3 माह
लिक्विड 3-6 माहआईलाइनर
क्रीम प्रोडक्ट 12-18 माह
पाउडर प्रोडक्ट 12-18 माह
Published on:
06 Jun 2023 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
