25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty’s Health- क्या आप चेक करती हैं कॉस्मेटिक्स की एक्सपायरी डेट?

- सौंदर्य प्रसाधनों से जुड़ी कुछ खास बातें

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 06, 2023

cosmetics_date.png

,,

खूबसूरत दिखने के लिए हर महिला सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग करती है, चाहे वह कुदरती तरीके से तैयार किया गया हो या फिर कृत्रिम। हर सौंदर्य प्रसाधन की समाप्ति तिथि होती है। चाहे सौंदर्य प्रसाधन का सील खुला हो या नहीं, सभी मेकअप अंततरू खराब हो जाते हैं। कुछ दो साल के अंदर तो कुछ एक साल में। आई मेकअप 3 माह तक ही उपयोग के लायक होते हैं। अपनी ब्यूटी हैल्थ के लिए मेकअप की एक्सपायरी डेट जांचें। जिस पर कई महिलाएं ध्यान नहीं देतीं। यहां तक कि जिस सैलून में जाकर मेकअप करा रही हैं, वहां इस्तेमाल किट की एक्सपायरी भी चैक नहीं करतीं।

सौंदर्य प्रसाधनों से जुड़ी कुछ बातें-
0- ठंडी, सूखी जगह सही ढंग से स्टोर करें।

0- तीन साल से अधिक समय तक सौंदर्य प्रसाधन न रखें।

0- सौंदर्य प्रसाधन सूखने पर पानी या लार का उपयोग न करें।

0- खराब कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के उपयोग से मुंहासे, चकते आंखों के नीचे रेशेज हो सकते हैं।

मेकअप करें पर इसे भी नजरअंदाज न करें
ऐसे पहचानें-

0- यदि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को सूंघने पर बदबू आने लगे तो फेंक दें।

0- यदि उत्पाद का रंग बदल गया है जैसे कई कंसीलर ऑक्सीडेशन के बाद थोड़े नारंगी हो जाते हैं।

0- यदि उत्पाद सूख जाए, जैसे कई बार लिपस्टिक से नमी गायब हो जाती है।

= Summer Fashion- गर्मियों में अपनी ज्वैलरी को ऐसे करें स्टाइल

उत्पाद - एक्सपायरी

लिपस्टिक 18-24 माह

लिप ग्लॉस 12-18 माह

फाउंडेशन 12-18 माहऔर कंसीलर

काजल 3 माह

लिक्विड 3-6 माहआईलाइनर

क्रीम प्रोडक्ट 12-18 माह

पाउडर प्रोडक्ट 12-18 माह

= चेहरे पर चमक लाने के साथ ही त्वचा के लिए भी वरदान है ये चीज

= Skin Care Routine- गर्मियों में त्वचा की समस्याओं से छुटकारे के लिए अपनी दिनचर्या में शामिल करें ये चीज