5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Earth Day 2023 : कैसे और कब मनाएं वर्ल्ड अर्थ डे, जानिए डेट, थीम और इस दिन का महत्व

Earth Day 2023 Theme: इस साल अर्थ डे का थीम 'इन्वेस्ट इन आवर प्लेनेट' (Invest in your planet) है। इस थीम का मतलब है की अगर हम कोशिश करेंगे और अपने एनवायरनमेंट पर ध्यान केंद्रित करेंगे और एक साथ मिलकर काम करेंगे तो प्लेनेट की रक्षा करना हमारी पहुंच में होगा। वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर कुछ छोटी- छोटी चीजें है जो हम अपने जीवन में अपना कर, हर दिन अर्थ डे मना सकते हैं।

3 min read
Google source verification
earthday66.jpg

Invest in our Earth: Theme Earth Day 2023 highlights the urgency for immediate action to protect our planet

Earth Day 2023 Theme: हर साल अप्रैल 22 को मनाया जाता है वर्ल्ड अर्थ डे। वर्ल्ड अर्थ डे के मौके पर कुछ छोटी- छोटी चीजें है जो आप अपने जीवन में अपना कर, हर दिन अर्थ डे मना सकते हैं। शुरुआत आज से करें। याद रखें वर्ल्ड अर्थ डे सिर्फ एक आदमी की सोच थी, जो अब पूरे वर्ल्ड की सोच बन गयी है। इस साल अर्थ डे का थीम 'इन्वेस्ट इन आवर प्लेनेट' है। इस मिशन का यह पूरा प्लेनेट हिस्सा बनेगा तभी बदलेगा यह प्लेनेट। इसे ग्रीन, आर्गेनिक करने के लिए हमें ज़्यादा बड़े नहीं बल्कि रोज छोटे-छोटे प्रयास करने हैं। शुरुआत अर्थ डे से ही करते हैं। पर्यावरण में हो रहे नुकसान के बारे में खुद जानें और दूसरों को बताएं, इसके अलावा प्लेनेट को ग्रीन करने के तरीके भी खुद सीखें और दूसरों को शिक्षित करें। अपने आस-पास के लोगों को बेहतर पर्यावरण के लिए छोटे-छोटे बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित करें। इसी तरह वर्ल्ड अर्थ डे के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएं।


End Plastic Pollution :
प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा है। जहाँ तक हो सके प्लास्टिक की थैलियों, स्ट्रॉ और बोतलों का उपयोग करने बचें। जो हैं उन्हें रीयूज करें, नया नहीं खरीदें।

Grow Trees: कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है पौधा लगाना।

Support Sustainable Fashion: कई बार हम अनजाने में ऐसे कपड़े खररीदते हैं जो इको फ्रेंडली नहीं हैं। अबसे जहां तक हो सकते नेचुरल और आर्गेनिक मैटेरियल्स/फैब्रिक्स का इस्तेमाल करें । इनमें हाथ से बने फैब्रिक, आर्गेनिक कॉटन के अलावा रिसाइकल्ड मटेरियल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: काफी इंटरेस्टिंग है वर्ल्ड अर्थ डे की हिस्ट्री, जानिए यहां


Attend a Cleanup: वर्ल्ड अर्थ डे वीकेंड पर है। हम में से कई लोगों की आज हॉलिडे है। एहि मौका है अपने शहर या आस पास के पार्क, लेक, समुद्र तट या किसी भी पब्लिक प्लेस को क्लीन करने का। अपने दोस्तों और परिवार को इकट्ठा करें और निकल पड़ें इस मिशन पर।

Compost: लैंडफिल में जाने वाले कचरे की मात्रा को कम करने के लिए अपनी रसोई के कचरे को कम्पोस्ट करें, उसे खाद बनाना शुरू करें।


Walk for Earth: आज के दिन लिफ्ट, कार, स्कूटर, बाइक इत्यादि ट्रांसपोर्ट का का उपयोग ना करें। पैदल चलें, साइकिलिंग करें या फिर कहीं दूर जाना हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट लें। एक छोटा कंट्रीब्यूशन दूर तक जाता है।

Save Water/Electricity: आज डिनर पर बत्तियां बुझा दो। इलेक्ट्रिसिटी सेव करना भी पर्यावरण को ग्रीन करने की एक पहल है। हर दिन इस बात का ध्यान रखें की आप इलेक्ट्रिसिटी वेस्ट ना करें। ठीक इसी तरह पानी भी वेस्ट ना करें। देर तक नहाने की बजाय छोटे शावर लें, पानी कहीं से लीक हो रहा है तो उसे तुरंत ठीक करें, और जब नल का उपयोग नहीं कर रहे हों तो नल को खुला छोड़ने से बचें।

यह भी पढ़ें: मिलिए एक ऐसी डिजाइनर जो सस्टेनेबल फैशन, फैब्रिक्स पर भरोसा करती है