6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dry Fruits For Liver: लिवर की बीमारी में खाएं ये 5 ड्राई फ्रूट्स, मिलेगा जबरदस्त फायदा

Dry Fruits For Liver: लिवर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में अपने खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए। यहां हमने कुछ ड्राई फ्रूट्स के बारे में बताया है, जो लिवर की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

May 24, 2025

Dry Fruits for healthy liver

Dry Fruits for healthy liver

Dry Fruits For Liver: लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो पाचन, डिटॉक्सिफिकेशन और मेटाबॉलिज्म जैसी कई आवश्यक प्रक्रियाएं करता है। लेकिन अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण आजकल लिवर से जुड़ी समस्याएं आम होती जा रही हैं। ऐसे में आहार में कुछ पौष्टिक चीजों को शामिल करके लिवर को स्वस्थ बनाए रखा जा सकता है। खासकर कुछ ड्राई फ्रूट्स ऐसे होते हैं जो लिवर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 5 सूखे मेवे जो लिवर के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

ड्राई फ्रूट्स कैसे लिवर के लिए फायदेमंद हैं?

ड्राई फ्रूट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर और हेल्दी फैट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो लिवर को डिटॉक्स करने और उसमें सूजन को कम करने में मदद करते हैं। ये मेवे लिवर की कोशिकाओं को पोषण देते हैं, टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और फैटी लिवर जैसी समस्याओं में राहत पहुंचा सकते हैं। नियमित और सीमित मात्रा में इनका सेवन लिवर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है।

अखरोट (Walnut)

अखरोट ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो लिवर को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद 'अर्जिनिन' नामक अमीनो एसिड लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। रोजाना 3 से 4 अखरोट का सेवन लिवर की सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है।

बादाम (Almond)

बादाम में हेल्दी फैट्स, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसका सेवन लिवर की कार्यक्षमता को सुधारने और अतिरिक्त फैट को जमा होने से रोकने में मदद करता है।

अंजीर (Fig)

अंजीर में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है, जो लिवर हेल्थ के लिए लाभकारी है। इसमें मौजूद नेचुरल एंजाइम्स टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं और लिवर के कार्य को बेहतर रखते हैं।

किशमिश (Raisin)

किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो लिवर की कोशिकाओं को डैमेज से बचाने और कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद करती है। यह पाचन को भी दुरुस्त करने में सहायक होती है।

इसे भी पढ़ें- Lemon water for liver: लिवर डिटॉक्स के लिए बेस्ट है नींबू पानी? जानिए सच

खजूर (Dates)

खजूर लिवर के लिए सबसे अच्छे ड्राई फ्रूट्स में से एक है। इसमें उच्च मात्रा में फाइबर होता है जो विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है। खजूर में पोटेशियम जैसे जरूरी मिनरल्स भी होते हैं जो लिवर के सही कार्य के लिए आवश्यक हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Prevention Of Liver Cirrhosis: लिवर सिरोसिस की बीमारी हो सकता है आपके लिए बेहद खतरनाक!, जानिए इससे कैसे बचा जाएं