
Eating Jeera Powder At Night रात में जीरा पाउडर खाने के फायदे प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)
Eating Jeera Powder At Night: अगर आप निरोग रहना चाहते है तो एक चुटकी जीरा पाउडर आपके लिए फायदेमंद हो सकता हैं। रसोई में रखा जीरा सिर्फ तड़के के काम में नहीं आता। यह छोटी सी चीज आपकी सेहत पर बड़ा असर डाल सकता है। आयुर्वेद में भी जीरे को कई रोगों में लाभकारी माना गया है। आइए जानते हैं कि जीरा पाउडर खाने से आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं। (Eating Jeera Powder At Night Benefits)
रात को जीरा पाउडर (Cumin Powder Benefits) खाने से सबसे पहला फायदा पेट को मिलता है। इसमें मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स पेट की गैस, जलन और भारीपन जैसी समस्याओं से राहत देते हैं। जिन लोगों को खाना पचाने में दिक्कत होती है, उनके लिए यह घरेलू उपाय काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह पेट में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है।
आजकल नींद न आना बहुत से लोगों की परेशानी बन चुकी है। ऐसे में अगर आप सोने से पहले एक चुटकी जीरा पाउडर गुनगुने पानी के साथ लेते हैं तो इससे दिमाग को आराम मिलता है और अच्छी नींद आती है। जीरे में मौजूद मैग्नीशियम और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स मस्तिष्क को शांत करने में मदद करते हैं, जिससे नींद जल्दी और गहरी आती है।
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं तो जीरा पाउडर आपकी डाइट में ज़रूर शामिल करें। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करता है जिससे शरीर की चर्बी तेजी से जलती है। अक्सर इसे रात में लेने से यह शरीर में जमा फैट को ब्रेक करने में मदद करता है और सुबह पेट साफ रखने में भी मददगार होता है। कई लोग तो इसे डिटॉक्स ड्रिंक की तरह भी इस्तेमाल करते हैं।
जीरा पाउडर शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए उपयोगी हो सकता है। इसके अलावा यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बनाए रखता है। जिससे दिल की सेहत भी अच्छी रहती है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
28 May 2025 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
