26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty Trends 2026: ​स्किन केयर या दिखावा? ‘फेशियल ड्राई ब्रशिंग’ करने से पहले पढ़ें ये खबर, वरना खराब हो सकती है स्किन

Beauty Trends: क्या फेशियल ड्राई ब्रशिंग सच में शार्प जॉलाइन दे सकती है? यहां जानिए सोशल मीडिया के इस नए ब्यूटी ट्रेंड के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल करने का सही तरीका।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Jan 13, 2026

Facial Dry Brushing benefits, Sharp Jawline beauty tips

Facial Dry Brushing For Glowing Skin | (फोटो सोर्स- GeminiAI)

Beauty Trends: 2026 में भी ब्यूटी हैक्स का क्रेज कम नहीं हुआ है। एंजाइम स्क्रब और फेस रोलर्स के बाद अब इंटरनेट पर 'फेशियल ड्राई ब्रशिंग' (Facial Dry Brushing) का ट्रेंड छाया हुआ है। इन्फ्लुएंसर्स बताते हैं कि यह एक स्नैच्ड और शार्प जॉलाइन पाने का सबसे आसान तरीका है। लेकिन क्या यह सच में काम करता है या सिर्फ एक और सोशल मीडिया ट्रेंड है? आइए जानते हैं नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसीन (National Library Of Medicine) के शोध में फेशियल ब्रशिंग को लेकर क्या- क्या बातें बताई गई है।

​फेशियल ड्राई ब्रशिंग आखिर है क्या?

जर्नल के अनुसार, यह स्किन को एक्सफोलिएट करने का एक नेचुरल तरीका है। इसमें एक बहुत ही सॉफ्ट और सूखे ब्रश का यूज करते हुए फेस की डेड़ स्किन (Dead Skin) को हटाया जाता है। यह तरीका ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर चेहरे को तुरंत फ्रेश लुक दे सकता है।

गुआ शा (Gua Sha) से कैसे है अलग?

अक्सर लोग इसे गुआ शा समझ लेते हैं, लेकिन इन दोनों में बड़ा अंतर है। ड्राई ब्रशिंग सूखी त्वची पर की जाती है, जबकि गुआ शा में तेल या सीरम लगाकर पत्थर (जैसे जेड या क्वार्ट्ज) से मसाज की जाती है। ड्राई ब्रशिंग एक्सफोलिएशन के लिए होता है, वहीं गुआ शा मसल्स को रिलैक्स करने के काम आता है।

​क्या इससे जॉलाइन शार्प होती है?

जर्नल में बताया गया है कि ड्राई ब्रशिंग से थोड़ी देर के लिए चेहरे की सूजन (Puffiness) कम हो सकती है, जिससे चेहरा एकदम डिफाइन दिख सकता है। लेकिन यह कोई परमानेंट सलूशन नहीं है। जॉलाइन का शेप आपकी बोन्स की बनावट और फैट पर निर्भर करता है। ब्रश सिर्फ लिम्फैटिक ड्रेनेज में हेल्प करके फेस पर टेम्पररी ग्लो दे सकता है।

​फायदे और सावधानी

  • यह डेड सेल्स हटाकर स्किन को ​ग्लोइंग और चमकदार बनाता है।
  • इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।
  • इसे गलत तरीके या हार्ड ब्रश यूज करने से स्किन पर रेडनेस, जलन और बारीक घाव हो सकते हैं। एक्ने, एक्जिमा या सेंसिटिव स्किन वालों को इससे बचना चाहिए।

​इस्तेमाल का सही तरीका (Step-by-Step)

  • हमेशा चेहरे के लिए बना सॉफ्ट ब्रश ही यूज करें।
  • चेहरा और ब्रश दोनों सूखे होने चाहिए।
  • गर्दन से शुरू कर जॉलाइन और फिर गालों की तरफ ऊपर की ओर (Upward Strokes) ब्रश चलाएं।
  • इसे 1-2 मिनट से ज्यादा न करें और सप्ताह में केवल 2-3 बार ही करें।
  • लास्ट में माइल्ड फेसवॉश से चेहरा धोकर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।