Flavored Tea: भीषण गर्मी में भी युवाओं को पसंद आ रही फ्लेवर्ड चाय, जानिए क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज
Flavored Tea: गर्मी में भी फ्लेवर्ड चाय का क्रेज कम नहीं हो रहा। यूथ इसे ठंडे या हॉट ड्रिंक्स की तरह एन्जॉय कर रहे हैं। जानिए क्यों बढ़ रही है फ्लेवर्ड चाय की मांग और कौन-कौन से फ्लेवर हो रहे हैं पॉपुलर।
Flavored Tea: गर्मियों की तेज धूप और पसीने से भरे मौसम में जहां लोग ठंडी चीजें पीना पसंद करते हैं, वहीं युवाओं के बीच फ्लेवर्ड चाय का शौक तेजी से बढ़ रहा है। अब चाय सिर्फ पीने का एक तरीका नहीं रही, बल्कि यह एक नया ट्रेंड बन गई है। चॉकलेट, रोज, पान जैसे अलग-अलग स्वाद वाली चाय ना सिर्फ स्वाद में खास हैं, बल्कि इन्हें देखने और परोसने का तरीका भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
40-45 डिग्री तापमान में भी क्यों पी जा रही है ये चाय?
गर्मी में भी फ्लेवर्ड चाय पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसकी एक वजह यह है कि इस तरह की चाय का स्वाद और खुशबू बहुत अलग होती है। पान, रोज या चॉकलेट जैसे फ्लेवर वाली चाय पीने में ताजगी का एहसास देती है। कुछ कैफे और टी स्टॉल इसे ठंडी यानी आइस्ड टी के रूप में भी परोसते हैं, जिससे यह गर्मी में भी राहत देने वाला पेय बन जाती है। यही कारण है कि तेज गर्मी में भी लोग इसे बड़े शौक से पी रहे हैं।
फ्लेवर्ड टी की सबसे बड़ी खासियत इसका अनोखा स्वाद है। अब चाय में सिर्फ दूध और चीनी नहीं, बल्कि चॉकलेट, गुलाब, पान, इलायची और केसर जैसे फ्लेवर भी मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहक चाहें तो अपनी पसंद से अदरक, मसाला या शहद जैसे फ्लेवर भी इसमें जुड़वा सकते हैं। कुछ जगहों पर इसे कुल्हड़ में परोसा जाता है, जिससे इसका अनुभव और भी खास हो जाता है।
युवाओं में क्यों बढ़ रहा है फ्लेवर्ड चाय का ट्रेंड?
आज का युवा कुछ नया और अलग ट्राय करना चाहता है। वह सिर्फ चाय नहीं पीता, बल्कि उसे एक अनुभव की तरह देखता है। फ्लेवर्ड चाय उसी का हिस्सा बन गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी ड्रिंक की तस्वीरें शेयर करते हैं और जब चाय दिखने में भी खूबसूरत हो तो लोग उसे ज्यादा पसंद करते हैं। कई टी स्टॉल और कैफे अब ऐसे बन चुके हैं जहां युवा बैठकर आराम से बात कर सकते हैं, फोटो ले सकते हैं और नए-नए फ्लेवर ट्राय कर सकते हैं।
कौन-कौन सी वैरायटीज हो रही हैं लोकप्रिय?
फ्लेवर्ड चाय की कई वैरायटी आज के युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हैं। पारंपरिक चाय: मत्ताला टी, अदरक वाली टी, करणीरी टी, इलायची टी, कुल्हड़ टी और केसर कुल्हड़ टी।
हेल्थ फ्रेंडली चाय: ग्रीन टी, लेमन टी और हनी लेमन टी जैसी चाय उन लोगों को पसंद आती है जो सेहत को लेकर जागरूक हैं। फ्लेवर विकल्प: ग्राहक अपनी पसंद से अदरक, मसाला, इलायची या शहद जैसे फ्लेवर भी चुन सकते हैं।
Hindi News / Lifestyle News / Flavored Tea: भीषण गर्मी में भी युवाओं को पसंद आ रही फ्लेवर्ड चाय, जानिए क्यों बढ़ रहा है इसका क्रेज