
Flight manners : ताकि आपकी यात्रा सुखद हो ...
Mind your airline manners : हाल ही में हुए यूरिनेशन स्कैंडल ने सभी का ध्यान एयरलाइन एटिकेट की तरफ खींचा है। इस स्कैंडल के अलावा भी अक्सर देखा गया है कि कई सहयात्री बेसिक सिविक सेन्स की परवाह किये बिना ट्रेवल करते हैं फिर चाहे वो एर्पोर्ट पर देर से पहुँचना हो, क्यू तोडना हो, एक्स्ट्रा लगेज रखना हो, या बेवजह फ्लाइट अटेंडेंट से लड़ना हो।
इन सब बातों से न केवल सहयात्री परेशान होते हैं बल्कि कई बार कुछ अनुचित परिस्थितियाँ हो जाती हैं। यही कारण है कि फ्लाइट में ट्रेवल करते समय कुछ नियमों का पालन करना जरुरी है।
Be on time : सड़क पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए समय से पहले घर से निकलें जिससे आप टाइम पर एयरपोर्ट पहुँच सकें।
Stand in queue : अकसर लोग देर से आने के बावजूद लाइन तोड़ कर बीच में घुसने की कोशिश करते हैं। अपनी इस हरकत से वह न सिर्फ नियम तोड़ते हैं बल्कि समय पर आने वाले यात्री को भी परेशान करते हैं। किसी ज़रूरी कारण से यदि देर हो तो लाइन तोड़ने की बजाय ग्राउंड स्टाफ से मदद मांगें।
Pay for extra luggage : निर्धारित वेट से अतिरिक्त सामान हो तो कुछ एयरलाइन्स एक्स्ट्रा चार्ज करतीं हैं। यह जानकारी टिकट बुक करवाते वक्त दी जाती है। इसके बावजूद यात्री एक्स्ट्रा चार्जेज देने से कतराते हैं और एयरपोर्ट स्टाफ से बहस करने लगतेहैं। इससे सभी का समय बर्बाद होता हैं।
Keep your documents ready : काउंटर पर जा कर अपना टिकट/ आई डी कार्ड ना ढूंढें, यह पहले से तैयार रखें। अगर फोन में से वकिया है तो उसको भी तैयार रखें।
Do not push/pull : फ्लाइट में बै ठने के बाद अगर किसी कारण उठना हो तो सामने वाली सीट का उपयोग करके अपने आप को ऊपर ना खींचे और ना ही बैठने के बाद सामने वाली सीट को पैरों से धकेले।
Mind the cabin: ओवर हेड केबिन सभी के लिए है, जहाँ तक हो सके उसमें एक से ज़्यादा सामान न रखें। एक्स्ट्रा बैग हो तो उसे अपने सामने वाली सीट के नीचे रखें।
यह भी पढ़ें : ये हैं 2023 की लिमिटेड लग्जरी वॉच, कीमत देखकर चौंके नहीं
Turn the phone off : जब एयर होस्टेस नियम-कायदे बता रहीं होती है त ब फोन पर बातें ना करें । अगर आ प रेगुलर ट्रैव्लर हैं और आप को सारी जानकारी है तब भी आप अपना फोन बंद या फ्लाइट मोड पर रखें।
Do not hurry : फ्लाइट से उतरने की जल्दबाज़ी ना करें : फ्लाइट लैंड होते ही सीट बेल्ट खोल कर ओवर हेड केबिन से सामान निकलने की होड़ नालगाएं । एयरहोस्टेस के लाख मना करने के बाद भी कई लोग ऐसा करने से नहीं चूकते हैं। ऐसा करके वो नियम तो तोड़ते ही हैं साथही अशांति भी फैलाते हैं।
Stay away from alcohol : याद रहे की प ब्लिक स्पेस में आपको शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। नशे में धुत होकर ट्रेवल करना कितनाशर् मनाक और दूसरों के लिए दर्दनाक हो सकता है इसका एक उदाहरण तो हाल ही में सामने आया है।
Updated on:
19 Feb 2023 01:41 pm
Published on:
31 Jan 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
