24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Generation Beta: अब से जन्म लेने वाले बच्चे होंगे हाईटेक, कहलाएंगे Gen Beta, जानिए क्या होंगे इस जेनेरशन के लक्षण

Generation Beta: 2025 में नई पीढ़ी का आगाज हो गया है, और नई पीढ़ी को एक नया नाम दिया गया है, जिसे जनरेशन बीटा कहा गया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के साथ बड़े होंगे। आइए जानें जेनेरेशन बीटा क्या (What is Generation Beta) होता है।

3 min read
Google source verification
New generation starting in 2025

New generation starting in 2025

Beta Generation: दुनिया का दौर बदलने के साथ-साथ पीढ़ियां भी बदल रही हैं। नए साल 2025 के साथ एक नई पीढ़ी की शुरुआत हो गई है, जिसे हम जनरेशन बीटा कहेंगे। इस पीढ़ी में 2025 से 2039 के बीच जन्मे बच्चे शामिल होंगे, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के साथ बड़े होंगे। अब बूमर, मिलेनियल, जेन-ज़ी और जेन-अल्फा के बाद जनरेशन बीटा की पीढ़ी आ गई है। इसका मतलब यह है कि बीती पीढ़ियां अब सीनियर कही जाएंगी। यह पीढ़ी हाई टेक्नोलॉजी के बीच पली-बढ़ी पहली पीढ़ी है, जो आने वाली दुनिया में सिर्फ डिजिटल चीजों तक सीमित ही नहीं रहेगी, बल्कि पूरी तरह से हाइपर-कनेक्टेड होगी। आइए जानते हैं, क्या कुछ खास होगा इस पीढ़ी के लिए।

2025 में जन्मे बच्चे क्यों कहलाएंगे Generation Beta

जनरेशन बीटा शब्द ग्रीक अल्फाबेट से लिया गया है, जो जनरेशन अल्फा के बाद आता है। इस तरह के नामकरण की परंपरा जनरेशन अल्फा के समय से शुरू हुई थी और अब जनरेशन बीटा इसे आगे बढ़ा रही है। McCrindle के मुताबिक, जनरेशन बीटा में वे बच्चे शामिल होंगे जो 2025 से 2039 के बीच जन्म लेंगे। यह पहली पीढ़ी होगी जो तकनीक को बेहद करीब से देखेगी और अनुभव करेगी।इस पीढ़ी के अधिकांश सदस्य 22वीं सदी तक जीवित रहने की उम्मीद है। "बीटा" नाम यह दर्शाता है कि कैसे आने वाली पीढ़ी नई-नई तकनीकों को अपनाते हुए, धीरे-धीरे उच्च तकनीकी दुनिया में ढल रही है।

क्या खास होगा इस पीढ़ी में जन्मे बच्चों के लिए

McCrindle का ऐसा मानना है कि जनरेशन बीटा एक ऐसी दुनिया में कदम रखेंगे, जहां डिजिटल जुड़ाव और आत्म-अभिव्यक्ति (self-expression) के बीच बेहतर संतुलन होगा। नए इनोवेशन के साथ कनेक्टिविटी और डिजिटल संवाद एक सामान्य बात होगी। उनके शिक्षा, सामाजिक संबंध और अन्य कई चीजें डिजिटल होंगी। इस तरह, जनरेशन बीटा के बच्चों के जीवन में माता-पिता की भूमिका अहम हो जाएगी और उन्हें अपने बच्चों को डिजिटल पहचान को सुरक्षित और समझदारी से बनाने के लिए मार्गदर्शन देना होगा। साथ ही, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और उन्नत तकनीक के कारण, वे लंबी उम्र और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होंगे।

इसे भी पढ़ें- Baby Names: अपने बेबी के लिए तलाश रहे हैं 'अ' अक्षर के मॉडर्न नाम तो पढ़िए लिस्ट और अर्थ

किस पीढ़ी को क्या नाम मिला

पीढ़ी के नाम ईयर (कब से तक)
बूमर (Baby Boomers)1946 से 1964 तक
जनरेशन X (Generation X)1965 से 1980 तक
मिलेनियल्स (Millennials) या जनरेशन Y (Generation Y)1981 से 1996 तक
जनरेशन Z (Generation Z)1997 से 2012 तक
जनरेशन अल्फा (Generation Alpha)2013 से 2024 तक
जनरेशन बीटा (Generation Beta)2025 से 2039 तक

बूमर (Baby Boomers)
यह पीढ़ी द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के समय में जन्मी थी, जब दुनिया में जनसंख्या में भारी वृद्धि हुई थी। इस जनरेशन में 1946 से 1964 तक के लोग शामिल हैं।

जनरेशन X (Generation X)
यह पीढ़ी डिजिटल क्रांति के पहले का समय था, और इस पीढ़ी के लोग पारंपरिक दुनिया के साथ-साथ शुरुआती तकनीकी विकास के गवाह रहे। 1965 से 1980 तक वाले लोग इस जनरेशन में शामिल हैं।

मिलेनियल्स (Millennials) या जनरेशन Y (Generation Y)
1981 से 1996 तक के लोग इस पीढ़ी में शामिल हैं। यह पीढ़ी इंटरनेट, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के समय में पली-बढ़ी।

जनरेशन Z (Generation Z)
1997 से 2012 तक की पीढ़ी इस जनरेशन में शामिल है और यह पीढ़ी पूरी तरह से डिजिटल दुनिया में पली-बढ़ी है, जहां इंटरनेट, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया जीवन के अभिन्न हिस्सा बन चुके थे।

जनरेशन अल्फा (Generation Alpha)
2013 से 2024 तक के बच्चे इस जनरेशन में शामिल हैं और यह पीढ़ी पूरी तरह से डिजिटल और तकनीकी रूप से समृद्ध दुनिया में पलेगी, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य नई तकनीकों का प्रभाव अधिक होगा।

जनरेशन बीटा (Generation Beta)
अब 2025 से शुरू हो रही नई पीढ़ी, जिसमें 2025 से 2039 तक के बच्चे शामिल होंगे। यह पीढ़ी पूरी तरह से हाइपर-कनेक्टेड, डिजिटल और तकनीकी रूप से उन्नत दुनिया में पलेगी, जहां एआई, ऑटोमेशन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का प्रभाव गहरा होगा।

इसे भी पढ़ें- 'अ' से शुरू होने वाले बच्चों के ट्रेंडिंग Baby Names