10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Hrithik Roshan Fitness Secret: Krrish 4 एक्टर ऋतिक रोशन की फिटनेस फिलॉसफी जानेगा “कम खाना ही फिटनेस का नया मंत्र”

Hrithik Roshan Fitness Secret: Krrish 4 की तैयारियों के बीच ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपनी थाली की एक झलक शेयर की, देखते ही देखते फैंस और फिटनेस लवर्स का ध्यान खींच लिया।अगर आप जानना चाहते हैं कि इस सुपरफिट एक्टर की डाइट में क्या-क्या शामिल है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 09, 2026

Hrithik Diet & Exercise, Minimal Eating Fitness Hack, Body Transformation Secrets,

Krrish 4 Action Body Prep|फोटो सोर्स – hrithikroshan

Hrithik Roshan Fitness Secret: बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेताओं में शुमार ऋतिक रोशन हमेशा से ही अपनी शानदार बॉडी और फिटनेस रूटीन के लिए चर्चा में रहते हैं। उनके फैंस उनकी डाइट और वर्कआउट सीक्रेट्स जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। 10 जनवरी 1974 को जन्मे ऋतिक रोशन कल 52 साल के हो जाएंगे। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी डाइट का एक झलक साझा की, जिसमें बताया कि उनका फोकस ‘कम खाना’ पर है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस सुपरफिट एक्टर की डाइट में क्या-क्या शामिल है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

Hrithik Roshan की थाली में क्या था खास?

ऋतिक की प्लेट दिखने में बड़ी और रंगों से भरपूर थी, लेकिन असल में यह Portion control का परफेक्ट उदाहरण थी। उनकी मील में बीच में पालक की हरी ग्रेवी में बना टोफू, साथ में स्टीम्ड ब्रोकली और धनिए से सजी स्प्राउट सलाद शामिल थी। इसके अलावा भिंडी, शिमला मिर्च, गाजर के टुकड़े, ग्रीन बीन्स, जुकीनी और रोस्टेड पत्ता गोभी जैसे हेल्दी साइड्स भी नजर आए।इतना ही नहीं, प्लेट में अचार वाली चुकंदर और एक केला भी था। ऋतिक ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा “Eat lesser, love better. But make the plate look huge.”साथ ही उन्होंने अपने पर्सनल शेफ शुभम विश्वकर्मा को भी शाउटआउट दिया।

Portion Control क्यों बन रहा है फिटनेस का नया ट्रेंड?

ऋतिक का यह पोस्ट सिर्फ एक डाइट फोटो नहीं था, बल्कि एक साफ मैसेज था ज्यादा नहीं, सही खाना जरूरी है।Portion control वजन घटाने का एक हेल्दी और टिकाऊ तरीका है। जब आप सीमित मात्रा में खाते हैं, तो शरीर जरूरत से ज्यादा कैलोरी स्टोर नहीं करता और एनर्जी के लिए जमा फैट का इस्तेमाल करता है।सही मात्रा में खाना न सिर्फ ओवरईटिंग से बचाता है, बल्कि पाचन सुधारता है, ब्लड शुगर को बैलेंस रखता है और अनचाही क्रेविंग्स भी कम करता है।

क्या कम खाना सेहत के लिए सही है?

कम खाना तभी फायदेमंद है जब इसका मतलब जरूरत के मुताबिक खाना हो, न कि खुद को भूखा रखना। सही मात्रा में, बैलेंस्ड मील लेने से शरीर हल्का महसूस करता है, एनर्जी बनी रहती है और मोटापा, डायबिटीज व हार्ट प्रॉब्लम्स का खतरा भी कम होता है।हालांकि, बहुत कम खाना या मील स्किप करना नुकसानदायक हो सकता है। इससे कमजोरी, थकान और पोषण की कमी हो सकती है। इसलिए सुनना जरूरी है अपने शरीर के Hunger और Fullness signals को।

Portion Control अपनाने के आसान तरीके

  • छोटी प्लेट और बाउल का इस्तेमाल करें।
  • धीरे-धीरे खाएं और अच्छे से चबाएं।
  • प्लेट का आधा हिस्सा सब्जियों से भरें, एक चौथाई प्रोटीन और एक चौथाई होल ग्रेन्स रखें।
  • पैकेट से सीधे खाना अवॉइड करें।
  • खाना खाते वक्त मोबाइल या टीवी से दूरी बनाएं।
  • खाने से पहले पानी पिएं।

Fans हुए इम्प्रेस्ड

ऋतिक के इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए। किसी ने लिखा, “Eating Less is the real secret of fitness!” तो किसी ने कमेंट किया, “Krrish 4 prep begins!” एक और फैन ने कहा, “Birthday boy on strict diet, protein intake on point.”