
Happy Teddy Day 2023: जी भर के कर लेना TED (DY ) TALK
Happy Teddy Day 2023 : दिल से प्यार करना कितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है अपने प्यार को दिल की बात कहना। यूँ तो अभी वैलेंटाइन वीक चल रहा है और हर कोई हिम्मत जुटा कर अपने दिलबर से दिल का हाल बयां करना चाहता है लेकिन कभी कभी कोई शब्दों से मार खा जाता है। शब्दों का खेल भी दिल के खेल की ही तरह कठिन है। आज टेडी डे का दिन चाहने वालों के लिए मौका है एक टेडी बियर गिफ्ट में देकर अपने दिल की किताब से कुछ पन्ने निकल कर अपने प्रेमी/ प्रेमिका को बताये।
आज टेडी है। टेडी बियर सा सॉफ्ट आपका दिल अगर अपने किसी खास को दिल की बात कहने से घबराता है तो आप यह मैसेज भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते है। हमने खास आपके लिए ये मैसेज बनाएं हैं।
कुछ कहना है आपसे
पर कैसे कहें
दूरियां आपसे
अब कैसे सहें
जिस प्यार से यह टेडी आपके हाथों में
इस प्यार से आपके दिल में हम रहें
****************************
आड़ी Teddy राहों पर
खो न जाना तुम कहीं
पास हरदम हम न हों तो क्या
हमारा दिया यह Teddy ही सही
टॉय नहीं यह मेरा दिल है
सम्भालो इसे तोड़ ना देना
*********************
जो बातें मुझसे ना कह सको
वो सब इससे कहना
जी भर के कर लेना TED (DY ) TALK
तुम इसे 'मैं 'समझ लेना
अक्सर तू शिकायत करती है
कि मैं तेरी बातों पर
कान तो देता हूँ
ध्यान नहीं देता
आज के बाद मैं भी
टेडी बियर की तरह
कान भी दूंगा, ध्यान भी
Can I be your Teddy?
**********************
फूलों का गुलदस्ता
चॉकलेट की बहार
एक टेडी बियर क्यूट सा
और ढेर सारा प्यार
Happy Valentine Week
यह भी पढ़ें:
जानें क्यों बेस्ट फ्रेंड होता है टेडी बियर
Updated on:
10 Feb 2023 04:04 am
Published on:
10 Feb 2023 03:16 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
