
Benefits of Dog Neutering/Spaying
Protect Your Pet : पेट पेरेंटिंग ढेर सारी खुशियों के साथ काफी चुनौतियां भी लाती है। ऐसा भी कह सकते हैं की पेट पेरेंटिंग ज़्यादा मुश्किल होती है क्यूंकि उसमें आपका बच्चा, आपका पेट, आपसे प्यार तो जता देता है लेकिन बोल कर अपनी तकलीफ नहीं बता सकता। ऐसे में उसके बिना बोले ही आपको उसका दर्द समझना होता है। हमारे प्यारे 'फरी फ्रेंड्स' अपने छोटे जीवन काल में भी हमारी जिंदगी को खुशियों से भर देते हैं, लेकिन वे कितने (कम) समय तक हमारे साथ रहेंगे यह सोचकर भी दुख होता है। में समझ सकती हूं क्यूंकि में खुद एक पेट पैरेंट हूं और मेरी पेट टिंडर अब 3 साल की हो जायेगी। अपने इंडी डॉग टिंडर को अडॉप्ट करने से पहले मैंने इस पर काफी रिसर्च की थी। उस दौरान मैंने समझा की एक डॉग की देखरेख किस तरह से करनी होती है। डॉग्स को लेकर रिसर्च और इन्फोर्मटिवे आर्टिकल्स में एक बात सामान्य थी; अपने पेट्स की नसबंदी (neutered/spayed) कराना बेहद जरूरी है।
Dog Neutering/Spaying : एक्सपर्ट्स , वेटरिनेरियन और डॉग बिहेवियरिस्ट से सलाह के बाद, मैंने महसूस किया कि मेरी डॉग की नसबंदी करवाना हीट साइकिल (Heat cycle), हार्मोनल इम्बैलेंस (Hormonal imbalance), अग्रेशन (agression) और फेक प्रेगनेंसी (Fake pregnancy) जैसी समस्याओं को कम करने के अलावा उनके गुड हेल्थ और लम्बी उम्र के लिए सबसे अच्छा तरीका है। न्यूट्रियरिंग या स्पैयिंग एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें किसी जानवर के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन को पूरी तरह से या काफी हद तक हटा दिया जाता है।अपने अनुभव के आधार पर में यहां न्यूट्रियरिंग या स्पैयिंग से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी शेयर कर रही हूं।
Pet health, wellness : अपने पेट डॉग की न्यूटरिंग सर्जरी से पहले और बाद में इन महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान
1. सर्जरी से पहले अपने डॉग का ब्लड टेस्ट करवाएं जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि मेडिकल प्रोसीजर के लिए तैयार (स्वस्थ) हैं।
2. संक्रमण से बचने के लिए जिस अस्पताल या क्लिनिक में अपने डॉग की नसबंदी करवा रहे हैं वहां की सफाई और स्वच्छता की जांच करें।
3. डॉग को घाव को चाटने से रोकने के लिए एक ई-कॉलर खरीदें और पहनें ।
4. अपने डॉग को सर्जरी से पहले (रात के बाद) कुछ भी नहीं खाने दें ।
5. अपने डॉग पर कड़ी नजर रखें। टांके (stitches) को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए उसे घाव को चाटने या खरोंचने से रोकें।
6. सर्जरी वाली जगह पर सूजन, डिस्चार्ज या ब्लीडिंग चेक करने के लिए दिन में दो बार घाव की जांच करें।
7. यदि कोई समस्या नजर आये तो तुरंत अपने पशु चिकित्सक से संपर्क करें।
8. समय पर दवाई दें और इसे उनके पसंदीदा भोजन जैसे अंडा, चिकन या पनीर के साथ मिक्स करके खिलाएं।
9. सर्जरी के बाद डॉग सुस्त और कमजोर हो सकता है। उसमें एनर्जी भी कम होगी। ऐसे में उसे खेलने या टहलने के लिए मजबूर न करें।
10. डॉग के पेशाब और शौच के लिए अपने घर में एक निर्धारित जगह बनाएं क्योंकि हो सकता है कि वे कुछ दिनों के लिए बाहर न जा पाए।
11. डॉग को आराम करने और पूरी तरह से ठीक होने के लिए एक शांत वातावरण दें।
याद रखें, अपने पेट्स की नसबंदी करवाना न केवल उनके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है बल्कि पालतू जानवरों की आबादी को नियंत्रित करने में भी मदद करता है। आइए सुनिश्चित करें कि हमारे प्यारे 'फरी फ्रेंड्स', स्वस्थ और खुशहाल जीवन जिएं ।
यह भी पढ़ें : गर्मी में इस तरीके से रखें पेट्स का ख्याल
Updated on:
11 Apr 2023 11:03 am
Published on:
11 Apr 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
