9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Honey Facial: बेहतर त्वचा के लिए अपनाएं हनी फेशियल, जानें फायदे और तरीका

Honey Facial: अगर आप त्वचा की देखभाल के लिए आसान, सस्ता और नेचुरल उपाय चाहते हैं, तो हनी फेशियल बेहतरीन विकल्प है। यह स्किन को हाइड्रेट कर चमकदार, मुलायम और ग्लोइंग बनाता है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 18, 2025

Honey for Skin Whitening

Honey for Skin Whitening फोटो सोर्स – Freepik

Honey Facial For Skin: अगर आप भी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए कोई आसान, सस्ता और नेचुरल घरेलू नुस्खा आजमाना चाहते हैं, तो हनी फेशियल आपके लिए एक असरदार विकल्प हो सकता है।शहद को स्किन केयर के प्रमुख इंग्रेडिएंट्स में माना जाता है। यह त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, जिससे चेहरा फ्रेश और चमकदार दिखता है। साथ ही, शहद त्वचा को मुलायम और सॉफ्ट बनाता है, जिससे आपकी स्किन हर मौसम में हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है। आइए जानते हैं कि हनी फेशियल को अपनी स्किनकेयर रूटीन में कैसे शामिल करें।

हनी फेशियल के फायदे (Benefits of Honey Facial)

त्वचा को हाइड्रेट करता है

शहद एक नैचुरल मॉइश्चर देने वाला पदार्थ है। इसका मतलब है कि यह हवा से नमी खींचकर आपकी स्किन में बनाए रखता है। इससे आपकी त्वचा अच्छी तरह से हाइड्रेट रहती है और नर्म, मुलायम और चमकदार दिखती है। यह खासतौर पर सूखी त्वचा (ड्राई स्किन) वालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

त्वचा की समस्याओं को कम करता है

शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुंहासों (acne), जलन, और दाग-धब्बों को कम करने में सहायक होते हैं। इसके नियमित उपयोग से स्किन टोन समान होती है और स्किन क्लियर दिखने लगती है।

त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है

शहद त्वचा की ऊपरी सतह को कोमल बनाता है और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। इससे आपकी त्वचा न केवल सॉफ्ट बल्कि हेल्दी भी दिखती है।

नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है

शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन सेल्स को डिटॉक्स करते हैं, जिससे त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है। यह स्किन को dull और lifeless दिखने से बचाता है।

एजिंग साइन को कम करता है

शहद में मौजूद एंजाइम्स और पोषक तत्व त्वचा की लोच (Elasticity) को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। यह स्किन को यंग और फर्म बनाए रखता है।

इसे भी पढ़ें- Curd Facial: रात में दही के साथ मिलाकर लगाएं ये 1 चीज, चेहरे की खूबसूरती खिल उठेगी

स्किन टोन को इवन करता है

हनी स्किन के दाग-धब्बों और pigmentation को धीरे-धीरे हल्का करता है, जिससे आपकी स्किन टोन इवन और ब्राइट लगती है।

हनी फेशियल करने का तरीका (How to Do a Honey Facial at Home)

शहद का फेस मास्क

शहद का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले हनी लें और उसे हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं। इसके बाद इसे लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और सूती तौलिये से धीरे-धीरे थपथपाकर सुखाएं। यह फेस मास्क त्वचा को तुरंत हाइड्रेशन देता है और नैचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।

शहद का स्क्रब

शहद का स्क्रब तैयार करने के लिए एक चम्मच शहद में आधा चम्मच बारीक चीनी या सेंधा नमक मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक स्क्रब करें। यह प्रक्रिया डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायक होती है और स्किन को साफ व स्मूद बनाती है। स्क्रब करने के बाद चेहरा धोकर मॉइश्चराइज़र लगाना न भूलें।

शहद का टोनर

शहद का टोनर बनाने के लिए एक चम्मच शहद को 2-3 चम्मच गुनगुने पानी में अच्छे से घोलें। अब रुई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं या इसे स्प्रे बॉटल में भरकर चेहरे पर छिड़कें। यह टोनर स्किन टोन को बैलेंस करता है, त्वचा को फ्रेश बनाता है और पोर्स को टाइट करता है।

शहद और दूध ग्लो बूस्टर मास्क

शहद और दूध का ग्लो बूस्टर मास्क बनाने के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा में नमी बनाए रखता है, डल स्किन में जान लाता है और सॉफ्टनेस को बढ़ाता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Curd Facial: क्या ऑयली स्किन पर दही लगाना फायदेमंद है या नुकसानदायक