10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Night Skincare Tips: सन टैन से डैमेज हुई स्किन को दें नाइट स्किन रिपेयर ट्रीटमेंट

Night Skincare Tips: तेज धूप और गर्मी का असर चेहरे पर भी पड़ता है। इससे त्वचा पर टैनिंग होती है और दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ नाइट स्किनकेयर रूटीन अपनाकर आप अपनी स्किन को स्वस्थ और निखरा हुआ रख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 16, 2025

Get rid of sun tan with night routine

Get rid of sun tan with night routine फोटो सोर्स – Freepik

Night Skincare Tips: अगर आपकी त्वचा सन टैनिंग की वजह से डल, ड्राय या डैमेज दिखने लगी है, तो चिंता न करें। तेज धूप, गर्मी और प्रदूषण स्किन को थका देते हैं, जिससे उसका नेचुरल ग्लो कम हो जाता है। ऐसे में सिर्फ दिन के प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि एक असरदार नाइट स्किनकेयर रूटीन भी जरूरी है।रात के समय स्किन खुद को रिपेयर करती है, और यही सबसे सही मौका होता है स्किन को फिर से हेल्दी और ग्लोइंग बनाने का। गर्मियों में टैनिंग से राहत पाने के लिए आज़माएं ये आसान लेकिन असरदार नाइट केयर टिप्स।

क्लींजर का इस्तेमाल करें

दिन भर की गंदगी और प्रदूषण को हटाने के लिए सबसे पहले हल्के और नॉन-फोमिंग क्लींजर से चेहरे को अच्छे से साफ करें। यह स्किन को ताजगी देगा और नाइट रिपेयर ट्रीटमेंट के लिए तैयार करेगा।

नींबू और शहद मास्क

नींबू में मौजूद विटामिन C और शहद के एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन टैन को हल्का करने में मदद करते हैं। रात में नींबू और शहद का मास्क अप्लाई करें और इसे 15-20 मिनट तक छोड़ें। इससे स्किन की डलनेस और टैनिंग दूर होगी।

हाइड्रेटिंग नाइट क्रीम

सही नाइट क्रीम का चुनाव आपकी त्वचा को पूरी रात हाइड्रेटेड और रिपेयर करने में मदद करता है। विटामिन E और एंटी-एजिंग गुणों वाली नाइट क्रीम से आप अपनी स्किन को रातभर नमी और पोषण दे सकते हैं।

एएचए (Alpha Hydroxy Acid) वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

एएचए (Alpha Hydroxy Acid) स्किन से डेड सेल्स को निकालने में मदद करता है और नई त्वचा को सामने लाता है। यह सन टैनिंग और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में असरदार है। रात के समय इसका इस्तेमाल करें, क्योंकि यह स्किन को सही तरीके से रिपेयर करता है।

इसे भी पढ़ें- Skincare Routine For Combination Skin: कॉम्बिनेशन स्किन की सही देखभाल के लिए रात में अपनाएं ये आसान स्टेप्स

सनस्क्रीन की आदत डालें

भले ही आप रात का स्किनकेयर रूटीन कर रहे हों, अगली सुबह सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें। सनस्क्रीन सन टैन को रोकने में मदद करता है और स्किन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

त्वचा को रिलैक्स करने के लिए फेस ऑयल

रात में फेस ऑयल जैसे कि रोज हिप ऑयल, अरगन ऑयल या कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें। यह स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है और स्किन को नेचुरल ग्लो देता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Morning Skincare Routine: मॉर्निंग रूटीन में शामिल करें ये डिटॉक्स वॉटर, स्किन दिखेगी फ्रेश ,ग्लोइंग और क्लियर