7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Hotel Room Safety Tips: होटल के कमरे में सामान रखने की सबसे सुरक्षित जगह है ‘बाथरूम’, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Hotel Room Safety Tips: होटल के कमरे में रुकते ही क्या आप भी फर्श या बेड पर अपना सूटकेस रख देते हैं ? सावधान! आपकी यह एक गलती घर में कीड़े- मकौड़े और बीमारियां ला सकती है। तो जानिए होटल में ऐसी कौन- कौनसी सेफ प्लेस जहां आप सामान रख सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Jan 06, 2026

Hotel room safety tips, Luggage in hotel bathroom, Safest place for suitcase

Hotel Room Safety Tips | (फोटो सोर्स- Freepik)

​Hotel Room Safety Tips: अक्सर जब हम वेकेशन या बिजनेस ट्रिप के समय होटल के कमरे में जाते ही सबसे पहले अपना सूटकेस फर्श पर पटक देते हैं या बेड पर फैला देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो रुक जाइए… आपकी यह छोटी सी आदत न सिर्फ आपकी सेहत बिगाड़ सकती है, बल्कि आपके घर की शांति भी छीन सकती है। क्योंकि होटल का फर्श आपके सामान के लिए सबसे असुरक्षित जगह है। आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों है और आपको अपना कीमती सामान कहां रखना चाहिए।

​होटल के कालीन (Carpet) में छिपा है खतरों का जाल

​चाहे आप किसी लग्जरी 5-स्टार होटल में रुके हों या किसी बजट लॉज में, वहां की कालीन (Carpet) गंदगी का सबसे बड़ा ठिकाना होती है। होटल में हर रोज सैकड़ों लोग इधर- उधर घूमते रहते हैं, जिससे कारपेट में धूल, बैक्टीरिया, फंगस और खतरनाक छोटे कीड़े घर बना लेते हैं। लेकिन सबसे डरावना खतरा बेड बग्स यानी खटमल या कॉकरोच हो सकता है।

​आपके सूटकेस के साथ घर पहुंच सकते हैं 'बिन बुलाए मेहमान'

​खटमल ऐसी जगह ढूंढते हैं जहां वे आसानी से छिप सकें। होटल के कमरे की मुलायम सतहे जैसे कारपेट, सोफा और बेड उनके पसंदीदा ठिकाने हैं। जब आप अपना सूटकेस फर्श या बेड पर रखते हैं, तो ये खटमल रेंगते हुए आपके बैग की चेन या कपड़ों में घुस सकते हैं। सबसे खतरनाक बात यह है कि ये आपके सामान के साथ आपके घर तक पहुंच सकते हैं और फिर पूरे घर में फैल सकते हैं।

​होटल में सामान रखने की सबसे सुरक्षित जगह कौन सी है?

​सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन होटल के कमरे में सामान रखने की सबसे सुरक्षित जगह बाथरूम है। ​बाथरूम की टाइल्स की चिकनी और ठंडी सतह पर छोटे कीड़े नहीं रह पाते हैं। अगर बाथरूम बड़ा है, तो आप अपना सूटकेस बाथटब के अंदर भी रख सकते हैं। यह सबसे सेफ और क्लीन जोन हो सकता है। अगर आप लगेज रैक इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले टॉर्च से उसके कोनों को चेक कर लें कि कहीं वहां कोई कीड़ा तो नहीं है।

​घर लौटने के बाद इन बातों का रखें खास ख्याल

  • ​ट्रिप से वापस आने के बाद सीधे सूटकेस को बेडरूम में न ले जाएं।
  • ​घर के बाहर या बालकनी में ही सूटकेस के पहियों को डिसइंफेक्टिंग वाइप्स से साफ कर लें।
  • ​कपड़ों को गर्म पानी में धोएं ताकि अगर कोई बैक्टीरिया हो तो वह खत्म हो जाएं।
  • ​टॉर्च की हेल्प से सूटकेस के कोनों और चेन को अच्छी तरह चेक कर लें।

Frequently Asked Questions