Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hangover After Holi: होली के बाद हैंगओवर से है परेशान तो ये 7 देसी टिप्स कर सकते हैं आपकी मदद

Hangover After Holi: होली के रंगों के साथ कुछ लोग भांग या शराब का ज्यादा सेवन कर लेते हैं, जिससे हैंगओवर हो सकता है। अगर आप भी इस परेशानी से बचना चाहते हैं तो कुछ देसी उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। ये आसान और असरदार तरीके आपको जल्दी राहत दिलाने में मदद करेंगे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Mar 12, 2025

Hangover After Holi

Hangover After Holi

Hangover After Holi: होली खुशियों, मस्ती और रंगों का त्योहार है। लेकिन इस दौरान मीठे-नमकीन पकवानों के साथ भांग और शराब के दो-दो पैग के नाम पर कई लोग इतनी ज्यादा पी लेते हैं कि उन्हें उतारनी भारी पड़ जाती है। ऐसे में अगली सुबह सिरदर्द, उलझन, कमजोरी और मतली जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसे ही हैंगओवर कहा जाता है। ये शरीर में पानी की कमी और अधिक खानपान की वजह से होता है।

अगर आप भी होली के बाद सुस्ती और थकान महसूस कर रहे हैं तो चिंता न करें। कुछ आसान और देसी घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं और आपको जल्दी राहत दिला सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे 7 असरदार उपाय के बारे में, जो आपके हैंगओवर को दूर करने में कारगर साबित होंगे।

1. नींबू पानी पिएं

हैंगओवर को उतारने के लिए सबसे अच्छा तरीका नींबू को माना जाता हैं। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है, जो शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है और पेट को हल्का रखता है। अगर आप हैंगओवर से राहत पाना चाहते हैं तो एक गिलास गुनगुने पानी में एक नींबू का रस और थोड़ा सा शहद मिलाकर पिएं। यह शरीर को हाइड्रेट करेगा और सिरदर्द व मतली से आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें: होली से पहले और बाद में अपने स्किन और बालों को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 10 आसान टिप्स

2. नारियल पानी का सेवन करें

शराब या भांग के सेवन के बाद शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे सिर भारी लगता है और शरीर थका हुआ महसूस होता है। नारियल पानी प्राकृतिक इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है। यह शरीर में खोए हुए मिनरल्स की भरपाई करता है। होली के अगले दिन सुबह उठते ही एक गिलास नारियल पानी पीने से आपको तुरंत एनर्जी मिलेगी और हैंगओवर कम होगा।

3. अदरक-शहद की चाय पिएं

अगर हैंगओवर के कारण पेट में जलन, मतली या सिरदर्द हो रहा है तो अदरक-शहद की चाय एक बेहतरीन उपाय है। अदरक पाचन को सुधारता है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। इसे बनाने के लिए एक कप पानी में कुछ अदरक के टुकड़े डालकर उबालें और फिर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर पी लें। इससे शरीर को आराम मिलेगा और हैंगओवर जल्दी उतर जाएगा।

यह भी पढ़ें: होली पर बनाएं भांग के स्पेशल पकोड़े, नोट कर लें झटपट बनने वाली आसान रेसिपी

4. दही-केला खाएं

हैंगओवर की वजह से कई बार पेट में गड़बड़ी हो जाती है, जिससे कमजोरी और भारीपन महसूस होता है। दही एक प्राकृतिक प्रोबायोटिक है, जो पेट की सेहत सुधारता है, जबकि केला पोटैशियम का अच्छा स्रोत है, जो शरीर की एनर्जी बनाए रखने में मदद करता है। होली के अगले दिन नाश्ते में एक कटोरी दही में एक केला काटकर खाएं। इससे शरीर में एनर्जी बनी रहेगी और पेट भी सही रहेगा।

5. आंवला जूस पिएं

आंवला विटामिन C से भरपूर होता है और लिवर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। भांग या शराब का ज्यादा सेवन लिवर पर असर डालता है, इसलिए इसे जल्दी डिटॉक्स करना जरूरी होता है। आंवले का जूस पीने से शरीर जल्दी रिकवर करता है और आपको तरोताजा महसूस होता है। अगर जूस न मिले तो आंवले का मुरब्बा या चूर्ण भी खा सकते हैं।

6. हर्बल चाय

हैंगओवर कम करने के लिए आप तुलसी, पुदीना और सौंफ से बनी हर्बल चाय पी सकते हैं। हर्बल चाय शरीर को ठंडक देती है और पाचन तंत्र को सुधारती है। इसे बनाने के लिए एक कप पानी में तुलसी, पुदीना और सौंफ डालकर उबालें और फिर छानकर पिएं। यह शरीर को ठंडक पहुंचाएगी, सिरदर्द कम करेगी और पाचन को भी दुरुस्त रखेगी।

7. हल्का और पौष्टिक खाना खाएं

तेज मसालेदार और तला-भुना खाना खाने से पेट पर और ज्यादा दबाव पड़ सकता है, जिससे हैंगओवर बढ़ सकता है। ऐसे में हल्का और पौष्टिक खाना खाना बेहतर होता है। खिचड़ी, दलिया, मूंग दाल या सब्जियों का सूप खाने से शरीर को जरूरी पोषण मिलेगा और पाचन तंत्र भी सही रहेगा।