
how to prepare and use onion juice for hair growth
How to prepare and use onion juice: यदि आप बालों के हर दिन झड़ने से परेशान हो गए है। आपकी स्थिति अब ऐसी हो गई कि आप बालों के लिए कुछ भी उपयोग करें कुछ भी काम नहीं कर रहा है। यदि आप के साथ ऐसा हो रहा है तो आपको यह समझना चाहिए कि इसके पीछे का कारण क्या है। कही इसके पीछे आनुवंशिकता है या फिर जलवायु परिवर्तन, खराब आहार, तनाव, अस्वास्थ्यकर जीवनशैली ऐसे कई तरीके बालों को कमजोर कर सकते हैं। जिसके कारण आपके बाल भंगुर, पतले और शुष्क होने लगते हैं।
यदि आप ऐसी स्थिति में प्याज के रस का आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। प्याज के रस (How to prepare and use onion juice) को ऐसी स्थिति के लिए लाभदायक माना जाता है। प्याज के रस में सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट और जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं। ये सभी गुण सिर में रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाने, बालों के पतले होने को कम करने और नए बालों के विकास में मदद कर सकते हैं।
प्याज रस को तैयार (How to prepare and use onion juice) करने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता होती है। जिसमें प्याज़, एक ब्लेंडर या ग्रेटर, एक छलनी और एक कटोरा की आवश्यकता पड़ेगी। आपके फिर अच्छे नतीजों के लिए ताजे और सख्त दो से तीन मध्यम आकार के प्याज़ लेने है। आपके इन्हें छिलकर काटने है और फिर ब्लेंडर में डालकर तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको एक चिकना, गूदा मिश्रण न मिल जाए। प्याज़ का रस निकालने के लिए मिश्रण को एक बारीक़ छलनी या चीज़क्लोथ का इस्तेमाल करके छान लें।
प्याज के रस (How to prepare and use onion juice) को उपयोग करने के लिए एक कॉटन बॉल या अपनी उंगलियों का उपयोग करके, प्याज के रस को अपने स्कैल्प में धीरे से मालिश करें। आपको प्याज के रस का उपयोग उस जगह पर ज्यादा करना है जहां पर बाल पतले दिखाई दे रहे हैं और अपने स्कैल्प को 5-10 मिनट तक अच्छी तरह से मालिश करें। इससे रक्त प्रवाह बढ़ता है जिससे रस का को जड़ तक पहुंचने में मदद मिलती है। आपको इसे अपने सिर पर 30 से 60 मिनट तक लगा रहने देना चाहिए। इसके बाद, गंध और बचे हुए रस से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों को हल्के शैम्पू से धो लें।
आपके रस (How to prepare and use onion juice) लगाने से पहले थोड़ा सा इसे स्किन पर लगाकर टैस्ट करें यदि आपको इससे किसी भी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो इसे डॉक्टर की सलाह के बिना उपयोग नहीं करें।
यह भी पढ़ें:लाइलाज रक्त कैंसर का नया उपाय
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
09 Dec 2024 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
