
India gears up for 6G network Know internet speed and other features
नई दिल्ली। धीमी गति में इंटरनेट किसी को भी पसंद नहीं है, ऐसी समस्या होने पर हम कई बार नेटवर्क बदलने का विचार बनाने लगते हैं। ऐसे में यूजर्स को सहूलियत देने और प्रतियोगिता के चलते कई कंपनियों ने अब 6G तकनीक पर काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक Samsung, Huawei, LG और कुछ दूसरे दिग्गज टेक कंपनियां 6G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं।
5G से 50 गुना तेज
बताया जा रहा है कि 5G से 50 गुना तेज हैं और इससे यूजर्स को एक अलग अनुभव मिलेगी। 5G की पीक डेटा डाउनलोड स्पीड 20 गीगाबिट प्रति सेकंड (GBPS) है। भारत में टेलीकॉम कंपनियां फिलहाल 5G ट्रायल कर रही हैं। उम्मीद है कि भारत में 5G सर्विस अगले साल तक लॉन्च हो जाएगी। अब 5G सेवा के कमर्शियल रोलआउट से पहले ही 6G के आने की खबरें आ रही हैं। बता दें कि 2028-2030 के बीच प्रोफेशनल रूप से लॉन्च होने की उम्मीद है।
टेलीकॉम सेक्रेटरी के. राजारमन का मानना है कि 6G से जुड़ी तकनीकी संभावनाओं पर विचार किया जाना चाहिए ताकि 6G को दुनिया भर के बाजार के साथ-साथ भारत में भी इस समय उतारा जा सके। बता दें कि 6G वायरलेस तकनीक की 6th जनरेशन है। एक 6g नेटवर्क 5g और 4g पर चलता है, जो वर्तमान में मिलीमीटर-वेव 5g नेटवर्क पर स्थापित किए जा रहे संशोधित बुनियादी ढांचे और हायर क्षमता पर निर्माण कर रहा है।
6G नेटवर्क में अधिकतम 1000Gbps डेटा डाउनलोड करने की उम्मीद है। 6g नेटवर्क में कोई 6 gb की फिल्म को महज 51 सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकता है।
Published on:
14 Oct 2021 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
