7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jeera Saunf Ajwain Powder: जीरा, सौंफ और अजवाइन चूर्ण के साथ भूलकर भी नहीं खाएं ये 5 चीजें, वरना हो सकता है नुकसान

Jeera Saunf Ajwain Powder: जीरा, सौंफ और अजवाइन चूर्ण सेहत के लिए वरदान होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके साथ कुछ खास चीजें खाने से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है? ये 5 चीजें आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 28, 2025

Jeera Saunf Ajwain Powder

Jeera Saunf Ajwain Powder इन चीजों के साथ नहीं खाएं जीरा, सौंफ और अजवाइन चूर्ण प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)

Jeera Saunf Ajwain Powder: आजकल लोग अपनी सेहत का खास ध्यान रखते हैं और जीरा, सौंफ और अजवाइन जैसे घरेलू मसालों का इस्तेमाल रोजाना करते हैं। ये मसाले सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाते हैं बल्कि पाचन को भी सही रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मसालों के साथ कुछ चीजें भूलकर भी नहीं खानी चाहिए? अगर इन्हें साथ में खा लिया तो आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में जिन्हें जीरा, सौंफ और अजवाइन चूर्ण के साथ कभी नहीं खाना चाहिए। (Cumin Fennel And Ajwain Powder)

1. दूध और दूध से बनी चीजें

    जीरा, सौंफ या अजवाइन चूर्ण के साथ दूध या दही जैसी चीजें मिलाकर खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। दूध में मौजूद प्रोटीन और इन मसालों के साथ मिलकर पाचन में दिक्कत हो सकती है। इससे पेट में भारीपन, एसिडिटी या गैस बनने की समस्या हो सकती है। इसलिए अगर आप इन मसालों का सेवन कर रहे हैं तो दूध या उससे बनी चीजें अलग समय पर लें।

    यह भी पढ़ें: Jeera Saunf Powder: इन 4 लोगों को खाली पेट नहीं खाना चाहिए जीरा-सौंफ का चूर्ण, वरना हो सकते हैं नुकसान

    2. चीनी और शक्कर वाली चीजें

      अगर आप जीरा, सौंफ या अजवाइन के चूर्ण को मीठे के साथ खाते हैं तो यह आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए यह गलत कॉम्बिनेशन है। इन मसालों में मौजूद तत्व और चीनी की मिलावट से ब्लड शुगर स्तर पर नियंत्रण मुश्किल हो सकता है। इसलिए इनका सेवन अलग-अलग समय पर करना बेहतर रहता है।

      3. अधिक तली-भुनी या मसालेदार चीजें

        जीरा, सौंफ और अजवाइन अपने आप में पाचन के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन अगर इन्हें तली-भुनी या बहुत मसालेदार चीजों के साथ खाया जाए तो यह पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे पेट में जलन, एसिडिटी और अपच की समस्या हो सकती है। खासकर जिन लोगों को गैस या अल्सर की शिकायत रहती है। उनके लिए यह ठीक नहीं है।

        4. अधिक नमक वाली चीजें

          अगर आप जीरा, सौंफ और अजवाइन चूर्ण के साथ नमक ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। अधिक नमक से हाई ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्या बढ़ सकती है। साथ ही यह मसालों के नेचुरल फायदे को कम कर देता है। इसलिए इन मसालों के सेवन के दौरान नमक की मात्रा नियंत्रित रखना जरूरी है।

          5. कुछ दवाइयों के साथ

            अगर आप कोई दवा ले रहे हैं जैसे- पाचन या ब्लड प्रेशर की दवाइयां तो जीरा, सौंफ और अजवाइन चूर्ण का सेवन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। ये मसाले दवाइयों के असर को बदल सकते हैं। इसलिए दवा के साथ इन मसालों का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

            डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।