8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jeera Saunf Powder: इन 4 लोगों को खाली पेट नहीं खाना चाहिए जीरा-सौंफ का चूर्ण, वरना हो सकते हैं नुकसान

Jeera Saunf Powder: जीरा-सौंफ का चूर्ण सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ लोगों को यह खाली पेट नुकसान भी पहुंचा सकता है। यहां जानिए किन 4 लोगों को इसे नहीं खाना चाहिए और क्यों।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 28, 2025

Jeera Saunf Powder

Jeera Saunf Powder प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)

Jeera Saunf Powder: जीरा और सौंफ का चूर्ण सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। यह पाचन ठीक करता है, गैस और सूजन जैसी दिक्कतों में आराम देता है और वजन कम करने में भी मदद करता है। लेकिन हर चीज हर किसी के लिए नहीं होती। अगर आप भी इसे रोजाना खाली पेट लेते हैं तो थोड़ा सावधान हो जाइए।

कुछ लोगों के लिए यह चूर्ण नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं, उन 4 तरह के लोगों के बारे में जिन्हें जीरा-सौंफ का चूर्ण खाली पेट नहीं खाना चाहिए। (Jeera Saunf Powder Side Effects)

Cumin Fennel Powder Side Effects1. लो ब्लड प्रेशर वाले लोग रहें दूर

जीरा और सौंफ (Cumin Fennel Powder) दोनों ही ब्लड प्रेशर को कम करने का असर रखते हैं। ऐसे में जिन लोगों को पहले से ही लो बीपी की शिकायत है। उनके लिए यह चूर्ण और ज्यादा कमजोरी, चक्कर और थकान की वजह बन सकता है। खाली पेट इसका सेवन करने से अचानक बीपी और नीचे गिर सकता है। जिससे आपको बेहोशी या चक्कर जैसी स्थिति भी आ सकती है।

यह भी पढ़ें: Ajwain and Cardamom Water Benefits: अजवाइन और इलायची का पानी किन 4 बीमारियों में देता है राहत? जानिए पीने का सही समय

2. गर्भवती महिलाएं नहीं करें सेवन

प्रेग्नेंसी में जीरा और सौंफ दोनों को सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए। ज्यादा मात्रा या रोज खाली पेट लेने से यह गर्भाशय की मांसपेशियों को प्रभावित कर सकता है। इससे पेट में दर्द या गर्भपात का खतरा (Jeera Saunf Powder Side Effects) भी हो सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को किसी भी तरह के चूर्ण या देसी नुस्खे अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

3. एसिडिटी और अल्सर के मरीजों के लिए हानिकारक

जीरा और सौंफ पाचन में मदद करते हैं, लेकिन खाली पेट इनका चूर्ण लेने से कुछ लोगों को जलन और एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है। खासकर जिन लोगों को पेट में अल्सर या ज्यादा गैस बनती है। उन्हें इससे दिक्कत हो सकती है। इसमें मौजूद कुछ तत्व पेट की आंतरिक परत को और ज्यादा उत्तेजित कर सकते हैं। इससे जलन और दर्द बढ़ सकता हैं।

4. एलर्जी या स्किन सेंसिटिविटी वाले लोग सतर्क रहें

कुछ लोगों को जीरा या सौंफ से एलर्जी हो सकती है। अगर आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी, खुजली, रैशेज या सांस लेने में तकलीफ होती है तो यह चूर्ण खाली पेट लेने से परेशानी और बढ़ सकती है। अगर आपने पहले कभी यह नहीं खाया है तो बिना जांचे-परखे इसे रोज शुरू ना करें। यह आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।