
कुछ लोगों को शॉपिंग का इतना क्रेज होता है, कि वह किसी भी दिन शॉपिंग करने से परहेज नहीं करते। वैसे भी हर दिन नए ड्रेस खरीदने और पहनना किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन यदि ज्योतिष शास्त्र की बात की जाए, तो सप्ताह का हर दिन किसी न किसी काम के लिए तय किया गया है। जिसके मुताबिक सप्ताह में कुछ ही दिन ऐसे होते हैं जब, नए कपड़े खरीदना या पहनना अच्छा माना गया है। पत्रिका.कॉम इस लेख में आपको बता रहा है नए ड्रेसेज खरीदने और उन्हें पहनने के दिन कौन-कौन से हैं, वर्जित दिनों में भूलकर भी न खरीदें और नए कपड़े पहनने से भी बचें...
सोमवार
सोमवार को नए कपड़े पहनने चाहिएं। इस दिन नए कपड़े पहनने से व्यक्ति के जीवन में शांति, सौम्यता और सकारात्मकता बढ़ती है।
बुधवार
बुधवार के दिन नए कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि बुधवार को ऑफिस, स्कूल या बिजनेस से जुड़ी नई यूनिफॉर्म पहनना काफी शुभ होता है। ऐसा करने से जिन क्षेत्रों से आप जुड़े हैं, उनके शुभ परिणाम आपको मिलते हैं।
बृहस्पतिवार या गुरुवार
बृहस्पतिवार या गुरुवार को नया कपड़ा पहनना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन नए कपड़े पहनने से बुद्धि कुशाग्र होती है और ज्ञान बढ़ता है। दरअसल गुरुवार को गुरु का दिन कहा जाता है और इस दिन नए कपड़े पहनने से व्यक्ति को गुरु का लाभ मिलता है।
शुक्रवार
शुक्रवार के दिन भी नए कपड़े पहनना शुभ माना गया है। इस दिन नए कपड़े पहनने से पुराने मित्र और रिश्तेदारों से मुलाकात के योग बनते हैं।
इन दिनों में भूलकर भी न पहने नए कपड़े
मंगलवार
मंगलवार को नए कपड़े नहीं पहनने चाहिएं। दरअसल ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मंगलवार को मंगल ग्रह के असर के कारण नए कपड़े पहनने वाले व्यक्ति का क्रोध बढ़ता है। व्यर्थ के विवाद की आशंका बनती है।
रविवार
रविवार के दिन भी नए कपड़े पहनने से ज्योतिष में मना किया जाता है, दरअसल इस दिन नए कपड़े पहनने से रोग और दोष की आशंका बढ़ जाती है।
शनिवार
ज्योतिष शास्त्र में शनिवार को नए कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी जाती है। दरअसल शनिवार को नए कपड़े पहनने से व्यक्ति को व्यर्थ की बदनामी झेलनी पड़ती है।
कपड़ों की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन
ज्योतिष शास्त्र में कपड़ों की शॉपिंग के लिए शुक्रवार के दिन को सबसे अच्छा दिन माना गया है। दरअसल शुक्र ग्रह को धन, ऐश्वर्य और सुख, वस्त्र का कारक ग्रह माना जाता है। इस दिन कपड़े आदि खरीदना भी शुभ माना गया है। इस दिन खरीदे कपड़े घर में शुभ माहौल बनाते हैं और धन लाभ के योग बनाते हैं।
ज्योतिष उपाय
अगर किसी कारणवश आपको मंगल, रविवार या शनिवार को नए यानी कोरे वस्त्र पहनने भी पड़ रहे हैं तो पहले उस पर पानी के छींटे मार लीजिए या फिर उन्हें किसी अन्य दिन एक बार ट्रायल के तौर पर पहन कर रख दीजिए। माना जाता है कि ऐसा करने से नए कपड़ों से संबंधित दोष खत्म हो जाता है।
Updated on:
16 Feb 2023 04:47 pm
Published on:
16 Feb 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
