
Dimple smile
नई दिल्ली: Dimples: कुछ लोगों के गालों पर कुदरती पड़ने वाले डिंपल (Dimple) उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। वाकी लोग किसी भी तरह से चेहरा तो चमका सकते हैं, लेकिन डिंपल नहीं ला सकते। कहते हैं जिन लोगों के गालों पर डिंपल (Dimple) पड़ते हैं, वो लोग लक्की होते हैं। ऐसे में आज हम फेस पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट से उभर आने वाले इन डिंपल (Dimple) के पीछे का साइंस बताते हैं।
बॉलीवुड के कई मेल-फीमेल सेलिब्रिटी स्टार अपनी डिंपल (Dimple) स्माइल के लिए फेमस हैं जैसे- प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और शाहरुख खान। अगर आपके फेस पर भी मुस्कराहट से डिंपल पड़ते हैं तो आपको बता दें कि डिंपल (Dimple) पड़ने की वजह मांसपेशियों से जुड़ी और जेनेटिक होती है।
कुछ लोगों के अनुसार डिंपल (Dimple) जेनेटिक यानी आनुवांशिक होते हैं, अगर आपके मां या पिता किसी के भी गालों पर डिंपल पड़ते हैं, तो हो सकता आपके भी गालों पर डिंपल पड़ें। वहीं, कुछ लोगों के अनुसार दोनों गालों में एक मसल होती है। जिसे जाइगोमैटिकस कहते हैं। अगर ये एक दूसरे से छोटी रह जाती हैं तो गाल में डिंपल पड़ते हैं। लेकिन इस बात को लेकर कोई पर्याप्त साक्ष्य नहीं है।
बता दें कि डिंपल चेहरे के अलावा ठुड्डी (chin) में भी पड़ते हैं। जो जेनेटिक ना होकर यहां मौजूद हड्डियों के आपस में जुड़े ना होने से बनते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार गर्भ में पल रहे शिशु कीी ठुड्डी की हड्डी लेफ्ट और राइट साइड से आपस में जुड़ नहीं पाती है, जिसके कारण डिंपल पड़ने लगते हैं।
Published on:
10 Sept 2021 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
