
Dhun Wellness Retreat prices फोटो सोर्स – mira.kapoor/Instagram,फोटो डिजाइन- पत्रिका.com
Mira Rajput Wellness Retreat: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने शुक्रवार को मुंबई में अपने नए लग्जरी वेलनेस सेंटर "Dhun Wellness retreat"का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर उनके करीबी दोस्त, परिवारजन और कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। जैसे ही वेलनेस सेंटर की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, यह तुरंत लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। सेंटर की खूबसूरत सजावट, शांत वातावरण और प्रीमियम सुविधाओं की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन दूसरी ओर, Reddit यूजर्स ने इसकी कीमतों को लेकर कई कमेंट कीं, और सवाल उठाए कि क्या यह आम लोगों की पहुंच से बाहर है। तो आइए जानते हैं, आखिर मीरा कपूर के इस वेलनेस सेंटर में क्या है खास ,जो इसे बाकी वेलनेस सेंटरों से अलग बनाता है।
मीरा कपूर के वेलनेस सेंटर( Dhun Wellness retreat) में कई लग्जरी सेवाएं दी जा रही हैं, जिनमें तरह-तरह के वेलनेस ट्रीटमेंट्स उपलब्ध हैं, जिन्हें हर व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकता है। उन्होंने हर सुविधा उपलब्ध करवाई है। मीरा का कहना है कि मुंबई की तनावभरी जिंदगी से दूर यहां हीलिंग की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।
अगर बात करें वेलनेस सेंटर के खास ट्रीटमेंट्स की, तो Conde Nast Traveller के अनुसार साउंड हीलिंग सेशन की कीमत ₹7,500 है, ऑरा क्लेंजिंग ₹10,000 में, रेड लाइट थैरेपी ₹5,500 में और ऑरा व चक्र स्कैनिंग ₹10,000 में की जाती है। इसके अलावा, क्रायोथेरेपी सेशन की कीमत ₹7,000 रखी गई है।
मीरा कपूर का यह वेलनेस सेंटर लगभग 6000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। बांद्रा के 'कोजी नुक' बिल्डिंग की सातवीं मंजिल पर स्थित यह रिट्रीट शांति और रिलैक्सेशन का अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। संगमरमर की फर्श और सॉफ्ट लाइटिंग के साथ यह जगह एक सुकून भरा माहौल है। यहां क्लाइंट्स के डोशा के अनुसार कस्टम ऑइल, चक्र स्कैन, डीप टिशू मसाज, रेड लाइट थैरेपी और क्रायोथेरेपी जैसी मॉडर्न सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
मीरा कपूर के वेलनेस सेंटर की कीमतों को देखकर Reddit पर यूजर्स ने खूब मजाक बनाए । एक यूजर ने लिखा, “₹1.75 लाख में मीरा आपकी नींद खुद ठीक कर देंगी!”एक दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं तो ₹500 में ही ये काम कर लूंगा, बस थोड़ा मसल रिलैक्सेंट और वोडका चाहिए। मीरा, प्लीज कैलाश कॉलोनी की गोइंग Gwyneth Paltrow मत बनो।”किसी ने तो ये तक कहा, “बांद्रा की आलीशान गलियों में मीरा कपूर ने अपना नया वेलनेस बिजनेस ‘धुन’ लॉन्च किया है। लेकिन रेट कार्ड देखकर हैरानी हुई, हर ट्रीटमेंट की कीमत कम से कम ₹12,000 प्रति घंटे से शुरू होती है! और 7 दिन का प्रोग्राम ₹1.5 लाख में? सच में?”
अगर आप इस तरह के सेलेब के लाइफ से जुड़ी बातों को पढ़ना चाहते हैं तो पत्रिका के लाइफस्टाइल न्यूज (Lifestyle News) सेक्शन की खबरों को पढ़िए। यहां पर आपको इस सेक्शन की रोचक खबरें मिलेंगी।
Published on:
31 May 2025 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
