Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Miss Universe India 2024: सबसे बड़ी रामलीला में सीता का किरदार निभाएंगी रिया सिंघा

Miss Universe India 2024: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा पहली बार भव्य मंच पर सीता का किरदार निभाने जा रही हैं। रिया सिंघा एक अनोखे अनुभव का सामना करेंगी, जिससे सभी की नजरें टिकी हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MEGHA ROY

Oct 03, 2024

From the crown of Miss Universe India to the stage of Ram Leela, Rhea Singha is set to inspire as Sita

From the crown of Miss Universe India to the stage of Ram Leela, Rhea Singha is set to inspire as Sita

Miss Universe India 2024: हाल ही में 19 वर्षीय रिया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 विजेता का ताज पहनाया गया था। मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज जीत चुकी रिया सिंघा गुजरात की रहने वाली हैं, और वह एक जानी-मानी मॉडल हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और उनके 40 हजार फॉलोवर्स हैं। अपने बोल्ड अंदाज़ और खूबसूरती के कारण वह फैंस के बीच छाई रहती हैं।

काफी रोमांचित करने वाला अनुभव

पहली बार कोई मिस यूनिवर्स इंडिया रामलीला में सीता का किरदार निभाएंगी। रिया सिंघा ने कहा कि यह साल मेरे लिए कई मायनों में खास है। पहले खिताब जीता, अब रामलीला में सीता का किरदार निभाने का अवसर मिला है। यह अनुभव काफी रोमांचित करने वाला है।

ये भी पढ़ें - Rhea Singha : Miss universe india 2024 की टॉप 5 ओउत्फिट्स…

बॉलीवुड के कई कलाकार रामलीला में किरदार निभाएंगे

अयोध्या , नवरात्रि के मौके पर अयोध्या में गुरुवार से दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का मंचन शुरू होगा। इस बार बॉलीवुड के 42 कलाकार रामलीला में किरदार निभाएंगे। मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा सीता बनेंगी तो सांसद-अभिनेता रवि किशन सुग्रीव व मनोज तिवारी बालि का किरदार निभाएंगे।

बॉलीवुड कलाकारों की भागीदारी

रामलीला में रजा मुराद दशरथ, राकेश बेदी जनक, बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर और मनीष शर्मा रावण की भूमिका निभाएंगे। ‘मैंने प्यार किया’ की अभिनेत्री भाग्यश्री वेदमती तो लोक गायिका मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका में नजर आएंगी। वेद सागर राम, अनिमेष मिढा लक्ष्मण, विनय सिंह कुंभकरण, ऋतु शिवपुरी सीता की मां सुनयना, अमिता नांगिया मंदोदरी और निरंजन नारद मुनि बनेंगे।

ये भी पढ़ें - Miss Universe India 2024: 19 साल की रिया सिंघा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 ताज

डीडी भारती पर लाइव प्रसारण

अयोध्या में हर साल ‘फिल्मी रामलीला’ का आयोजन किया जाता है। इस बार इसमें ज्यादा फिल्मी कलाकार नजर आएंगे। रामलीला का मंचन 12 अक्टूबर तक श्री राम ऑडिटोरियम के मैदान में रोज शाम सात बजे से 10 बजे तक होगा। इसका डीडी भारती पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि पिछले साल फिल्मी रामलीला को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 36 करोड़ लोगों ने देखा था। इस बार यह संख्या 50 करोड़ पहुंचने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

लाइफस्टाइल

ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य