Monalisa Luxury lifestyle: कोलकाता की रहने वाली मोनालिसा (अंतरा बिस्वास) इन दिनों सुर्खियों में (Monalisa Luxury lifestyle:) छाई हुई हैं। उन्होंने शुरुआती दिनों में होटल में स्टाफ के रूप में काम करते हुए रोजाना 120 रुपए कमाए और 15–16 वर्ष की उम्र में मेले में माला बेचते हुए उनका जीवन बदल गया, तब उस समय ली गई एक तस्वीर अब वायरल हो गई। मोनालिसा का जन्म कोलकाता में हुआ, लेकिन उनका ठिकाना महाराष्ट्र होगा । शुरुआत एक साधारण जीवन से हुई, खूब संघर्ष और मेहनत के बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)में सफलता पाई। मोनालिसा (Monalisa) ने कई भोजपुरी, बंगाली, हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम किया और ‘बिग बॉस 10’ में हिस्सा लेकर उन्हें टीवी की दुनिया में पहचान मिली, खासकर Star Plus के शो नज़र में मोहन राठौड़ का किरदार निभा कर धूम मचाई।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी का अंदाज़ दिखाया। मुंबई में अपना 5 BHK लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है और सपना पूरा होने जैसा पर कहा, वे पहले किराए पर रह चुकीं, अब अपने आलीशान घर में परिवार के साथ रहती हैं। एक टीवी एपिसोड के लिए चार्ज: 50,000, एक फिल्म के लिए: 5 से 20 लाख रुपए और कुल नेटवर्थ लगभग $2.5 मिलियन (20 करोड़ रुपए) के आसपास बताई जाती है । वहीं 2018 से 19 में उनकी आय $1–1.5 मिलियन थी और आज यह दोगुनी हो चुकी है।
उन्होंने खरीदी एक Audi Q3 30 TFSI (2019), जिसकी कीमत ₹35–40 लाख आंकी गई है इंस्टाग्राम पर कार अनवीलिंग का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ दिखीं। जानकारी के अनुसार, यह कार एक करोड़ तक की भी बताई गई पर वास्तविक कीमत 35 से 40 लाख ही है।
लाइफस्टाइल & फिटनेस योग, होम वर्कआउट, हेल्दी डाइट- वे फिट रहने में भरोसा रखती हैं। सोशल मीडिया पर उनके 2से 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर वर्कआउट, फैमिली और करियर ट्रैवल्स शेयर करती रहती हैं ।
यह कोई मामूली बात नहीं है कि मोनालिसा ने साधारण शुरुआत से संघर्ष कर के 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति अर्जित की है, जिसमें मुंबई में 5 BHK घर और Audi Q3 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। उनकी वार्षिक आय और सोशल मीडिया लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
बहरहाल मोनालिसा की कहानी इस बात को साबित करती है कि मेहनत और सही दिशा में काम करने से कोई भी व्यक्ति अपनी कड़ी मेहनत से एक शानदार जीवन हासिल कर सकता है। चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री हो या सोशल मीडिया, मोनालिसा ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। उनके जीवन में बदलाव की शुरुआत उस 15-16 साल की उम्र में हुई थी, जब उन्होंने मेले में माला बेची थी। एक साधारण नौकरी से शुरुआत करके, उन्होंने इस बात को सिद्ध किया कि अगर आपके पास मेहनत और सपने हैं, तो किसी भी चीज़ से ज्यादा ताकतवर कुछ नहीं हो सकता।
Published on:
20 Jun 2025 03:43 pm