
Money Borrow Friend: दोस्ती में एक-दूसरे की मदद करना आम बात है, और इसमें आर्थिक सहायता भी शामिल होती है। लेकिन जब पैसों की वापसी की बारी आती है, तो मामला अक्सर उलझ जाता है। हाल ही में किए गए एक सर्वे में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि अधिकतर लोग अपने दोस्तों को दिए गए उधार की रकम कभी वापस नहीं पा सके।अगर आप भी अपने दोस्तों को उधार दे बैठे हैं और अब सोच में डूबे हैं कि कहीं मांगने से दोस्ती न टूट जाए, तो कुछ तरीकों को अपनाकर आप इस स्थिति को संभाल सकते हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Pubity द्वारा कराए गए इस सर्वे में 73% प्रतिभागियों ने माना कि उन्होंने जो पैसे दोस्तों को उधार दिए, वे उन्हें वापस नहीं मिले। यही नहीं, पैसों को लेकर हुए विवाद ने कई पुराने और गहरे रिश्तों को भी तोड़ दिया।
कई बार दोस्त उधार को सीरियसली नहीं लेते और सोचते हैं कि आपने मदद की है, वापस करना जरूरी नहीं।
कुछ लोग पैसे लौटाने में झिझकते हैं, खासकर अगर रकम बड़ी हो और वे आर्थिक रूप से कमजोर हों।
कुछ दोस्त सच में भूल जाते हैं, तो कुछ जानबूझकर बात को टालते रहते हैं।
करीबी दोस्त ये मानकर चलते हैं कि आप दोस्ती की वजह से ज्यादा जोर नहीं देंगे।
कई बार सामने वाला वाकई में मुश्किल में होता है और पैसे लौटाने की हालत में नहीं होता।
सीधे और साफ शब्दों में, लेकिन शांति से बताएं कि आपको पैसों की जरूरत है।
मैसेज या कॉल के जरिए विनम्रता से याद दिलाएं। कभी-कभी लोग भूल जाते हैं।
अगर दोस्त के पास एक साथ पैसा नहीं है, तो किस्तों में लौटाने का विकल्प दें।
अगर रकम ज्यादा है, तो मैसेज या ईमेल में बात करना बेहतर होता है ताकि बाद में कोई गलतफहमी न हो।
कोई तीसरा भरोसेमंद व्यक्ति, जैसे कोई और दोस्त या रिश्तेदार, इस बातचीत में शामिल हो सकता है।
अगर सारे प्रयास फेल हो जाएं, तो कानूनी सलाह लें। आप कोर्ट में दावा भी कर सकते हैं, खासकर अगर आपके पास ट्रांजैक्शन का सबूत हो (जैसे ऑनलाइन ट्रांसफर या कोई लिखित सबूत)।
Updated on:
11 Jun 2025 03:55 pm
Published on:
11 Jun 2025 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
