5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सावधान! बरसात में बीमार कर सकते हैं गलत कपड़े, जानिए Monsoon Dress Tips

Monsoon Dress: बरसात में कभी गर्मी, कभी उमस और कभी ठंड... इस तरह का मौसम बारिश के सीजन में रहता है। इस कारण शरीर में लाल चकते, एलर्जी, खुजली जैसी समस्या हो जाती है। ऐसे में बरसात के मौसम में सही ड्रेस का चयन करना बहुत जरूरी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Gupta

Sep 16, 2024

monsoon dress barsat me kaise kapde pehne chahiye mosoon dress tips

Monsoon Dress: बरसात में कभी गर्मी, कभी उमस और कभी ठंड… इस तरह का मौसम बारिश के सीजन में रहता है। इस कारण शरीर में लाल चकते, एलर्जी, खुजली जैसी समस्या हो जाती है। ऐसे में बरसात के मौसम में सही ड्रेस का चयन करना बहुत जरूरी है। अगर आप इस मौसम में बिना सोचे समझे कपड़े पहनते हैं तो आपको बीमार कर सकते हैं। साथ ही शरीर में एलर्जिक समस्याएं हो सकती हैं।

मानसून में किस तरह के फैब्रिक को पहनना चाहिए | Which fabric is best in monsoon?

Which fabric is best in monsoon: ऐसे में सवाल ये उठता है कि बारिश के मौसम में किस तरह के कपड़ों को पहनना चाहिए? हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि आपको बरसात के मौसम में किस तरह का कपड़ा पहनना चाहिए।

मानसून में सही कपड़ों का चयन करना क्यों है जरूरी?

आपको ये भी समझना होगा कि आपको बरसात के मौसम में सही कपड़ों का चयन करने के लिए क्यों कहा जा रहा है। बरसात में उमस वाली गर्मी और बारिश बैक्टिरिया और वायरस को पनपाने के लिए उपयुक्त होता है। साथ ही इस तरह से के मौसम में रैशेज, खुजली आदि भी अधिक होती है। इसीलिए आपको बारिश के मौसम में बीमारी से बचने के लिए सही ड्रेस का चयन करना है।

मानसून में कॉटन वाले कपड़े हैं बेस्ट | Cotton Dress Is Good Choice For Monsoon

उमस हो या गर्मी, ऐसे मौसम के लिए सूती कपड़े यानि कॉटन से बने कपड़े सही हैं। कॉटन वाले ड्रेस उमस में शरीर की त्वचा को राहत देने का काम करते हैं। पसीना हो या पानी उसको सोखते हैं और जल्दी सूख भी जाते हैं। साथ ही गीला होने के बावजूद भी ये शरीर की त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। सूती कपड़े त्वचा को पर्याप्त हवा भी प्रदान करते हैं जो कि उमस वाले सीजन में बेहद जरूरी हैं। जबकि, नायलॉन या पॉलिस्टर वाले कपड़े जल्दी सूखते नहीं हैं और हवादार भी नहीं होते हैं। अगर गीला हो गए तो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए मानसून के लिए सूती कपड़ों को बेस्ट माना गया है।

बरसात में कपड़ों को लेकर ना करें ये गलती

आपको फैब्रिक चुनने के साथ-साथ कुछ अन्य बातों का भी खास ख्याल रखना होगा। बरसात के मौसम में संक्रमण के चांसेज काफी हद तक बढ़ जाते हैं। इसलिए आपको और भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा-

  • गंदे कपड़ों को बिना धोए ना पहनें
  • बरसात में भीगे कपड़ों को साफ पानी में धोकर पहनें
  • अच्छी तरह से सूखे कपड़ों को ही पहनें
  • हल्के गीले कपड़ों को पहनने से बचें
  • अंडरगारमेंट्स को भी अच्छी तरह सूखने के बाद पहनें
  • वार्डरोब की भी नियमित सफाई करें और नियमित रूप से सफाई करें
  • वार्डरोब के अंदर भीगे कपड़ों को ना रखें

ये भी पढ़िए- Hydration : क्या आपकी स्किन सही ढंग से हाइड्रेट हो रही है ?जानिए इसके खतरनाक प्रभाव