
DIY Hacks For Wooden Furniture फोटो सोर्स – Freepik
Monsoon Hacks: मानसून अपने साथ बारिश की ठंडक और हरियाली तो लाता है, लेकिन साथ ही नमी और फंगस जैसी समस्याएं भी खड़ी करता है। खासकर लकड़ी के फर्नीचर पर फंगस और सीलन का असर बहुत जल्दी दिखता है। अगर समय रहते इसका ध्यान न दिया जाए, तो यह आपके महंगे व खूबसूरत वुडन फर्नीचर को खराब कर सकता है। लेकिन घबराएं नहीं, कुछ आसान और असरदार DIY हैक्स अपनाकर आप फर्नीचर को मानसून में सुरक्षित रख सकते हैं।
नीम की पत्तियों में प्राकृतिक एंटीफंगल गुण होते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
नीम के पत्तों को सुखाकर फर्नीचर के दराजों और अलमारियों में रखें। इससे सीलन और फंगस नहीं पनपेगा।
बेकिंग सोडा नमी को सोखने में बेहद असरदार है।
कैसे करें:
लकड़ी के फर्नीचर के पास या दराजों में थोड़ा-सा बेकिंग सोडा एक खुले कटोरे में रखें। यह हवा में मौजूद नमी को सोख लेगा।
कपूर और लौंग एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
एक छोटी पोटली में कपूर और लौंग डालकर अलमारियों या बंद जगहों में रखें। यह बदबू भी रोकेगा और फंगस को भी।
धूप फंगस की सबसे बड़ी दुश्मन है।हफ्ते में कम से कम एक बार फर्नीचर को धूप में रखने या कम से कम उस कमरे की खिड़कियां खोलने की कोशिश करें जहां फर्नीचर रखा है।
मानसून शुरू होने से पहले ही अपने फर्नीचर पर वुड पॉलिश या वार्निश लगवा लें। इससे लकड़ी की सतह पर एक सुरक्षा परत बन जाती है, जो नमी को अंदर नहीं जाने देती।
हमेशा साफ और सूखे कपड़े से फर्नीचर की सफाई करें।
बंद कमरे में डिउमिडिफायर या नमक के कटोरे रखें।
वेंटिलेशन का विशेष ध्यान रखें।
Published on:
20 Jul 2025 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
