
How to get rid of oily skin
Oily Skin Care Tips: गर्मियों में ऑयली स्किन वालों को अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि गर्मियों में ऑयली स्किन और भी चिपचिपी हो जाती है, जिससे निपटना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है। इससे चेहरे पर मुंहासे, दाने और खुले पोर्स जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस समस्या से बचने के लिए सही स्किनकेयर करना बेहद जरूरी है। साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि ऐसी स्किन के लिए कौन सा घरेलू उपाय करना बेहतर हो सकता है, जिससे त्वचा को फायदा पहुंचे, क्योंकि गलत प्रोडक्ट्स त्वचा को और भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। यहां हमने केमिकल्स से बचते हुए, DIY फेस पैक ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए कुछ असरदार होममेड फेसपैक बताए हैं, जिनकी मदद से आपकी स्किन भी चमकदार दिखेगी।
बेसन और दही का मिश्रण त्वचा को फ्रेश बनाए रखने में मदद करता है, साथ ही यह फेस पैक त्वचा को गहराई से साफ भी करता है। यह पैक ऑयली स्किन से अतिरिक्त तेल को सोखता है और त्वचा को मुलायम बनाता है, साथ ही टैनिंग से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है जिससे स्किन और ग्लोइंग और निखरी हुई नजर आती है। इस फेसपैक को बनाने के लिए दही और बेसन को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। जब पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के तेल को सोखने के लिए सबसे प्रभावी सामग्री है। चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और ताजगी देता है। यह पैक ऑयली स्किन को बैलेंस करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस असरदार फेसपैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, चंदन और गुलाब जल के साथ मिला कर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो ठंडे पानी से धो लें।
शहद और एलोवेरा त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और साथ ही त्वचा के तेल को कंट्रोल करते हैं, जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार रहती है। यह पैक खासतौर पर गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए शहद और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
26 Mar 2025 09:54 pm
Published on:
26 Mar 2025 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
