28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस करवा चौथ पर लगाए नेहा की वेडिंग मेहंदी डिजाइन, हाथों में ला देगी खूबसूरती देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

इस बार करवा चौथ व्रत 4 नवंबर को रखा जाएगा करवा चौथ में लगाए लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन

2 min read
Google source verification
mehndi design in Karva Chauth

mehndi design in Karva Chauth

नई दिल्ली। करवाचौथ का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है महिलाओं उतनी ही ज्यदा तेजी से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। कपड़ों से लेकर मेहदीं तक के डिजाइन के बारे में उन्होनें प्लान करना शुरू कर दिया है। और हो भी क्यो ना, मेहदी साजन के प्यार का प्रतीक जो मानी जाती है। जितनी वो रचती है पति का प्यार उतना ही ज्यादा गहरा होता है। और इस खास दिन पर औरतों के श्रृंगार में मेहंदी का विशेष स्थान भी रखा गया है महिलाएं अपने हाथों में एक से बढ़कर एक डिजाइन लगाना चाहती हैं। हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने शादी की है। जिसकी मेहदी सेरेमनी की फोटो भी काफी वायरल हुई है। यदि आप भी अपने हाथओं को खूबसूरत बनाना चाहती है तो इस करवा चौथ पर आप नेहा जैसी मेहंदी ट्राई कर सकता है। जानें इस डिजाइन के बारे में ..

नेहा ने अपने पूरे हाथों को मेहदी से भर लिया था। उनके हाथों में यह डिजाइन काफी खूबसूरत लग रही थी।

करवा ौथ पर यह लेटेस्ट डिजाइन बनाकर आप भी अपने हाथों पर साजन के नाम की मेहंदी लगा सकता हैं।

आज कल अरेबिक मेहंदी डिजाइन भी काफी फेमस हैं। इसके लिए आप ये डिजाइन कर सकती हैं ट्राई। भरी मेहंदी की तुलना में ये जल्दी लग जाती है।

यदि आप अपने हाथों में एक अलग सा लुक पाना चाहती है तो यह मेंहदी की डिजाइन आपके लिए सबसे खास है।