27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pear Benefits: मानसून में नाशपाती खाने से सिर्फ इम्यून सिस्टम ही मजबूत नहीं होता, बल्कि और भी मिलते हैं कई फायदे

Pear Benefits: मानसून के मौसम में नाशपाती जैसे पोषक फलों को डाइट में शामिल करना सेहतमंद विकल्प है। यह सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं बढ़ाता, बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होता है। आइए जानते है मानसून में नाशपाती खाने के फायदे के बारे में।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jul 27, 2025

health, health tips, lifestyle, Pear Benefits, Pear, nashpati,

Pear Health Benefits in Monsoon फोटो सोर्स – Freepik

Pear Benefits For Good Health: मानसून का मौसम अपने साथ कई बीमारियां और संक्रमण लेकर आता है। इस मौसम में शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है, जिससे वायरल, सर्दी-जुकाम, डायरिया जैसी समस्याएं होना आम बात है। ऐसे में खानपान का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। फलों में नाशपाती (Pear) एक ऐसा फल है, जो न केवल स्वाद में मीठा और रसीला होता है, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व कई स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाते हैं। मानसून में नाशपाती का सेवन इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के साथ-साथ शरीर को दे सकता है कई तरह के फायदे।

मानसून में नाशपाती खाने के फायदे (Pear Eating Benefits)

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए

नाशपाती में विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं। यह मानसून में होने वाले बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है।

पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त

नाशपाती में डाइटरी फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है। यह कब्ज की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है और आंतों को स्वस्थ रखता है।

त्वचा को दे नेचुरल ग्लो

इस फल में मौजूद विटामिन C, कॉपर और एंटीऑक्सिडेंट्स स्किन को डिटॉक्सीफाई करते हैं। यह त्वचा से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग व हेल्दी बनाता है।

दिल को रखे हेल्दी

नाशपाती में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होता है। इसके साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बैलेंस करता है, जिससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है।

हाइड्रेशन के लिए फायदेमंद

मानसून में कई बार हम पर्याप्त पानी नहीं पीते, जिससे शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है। नाशपाती में 80% से अधिक पानी की मात्रा होती है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है।

वजन कम करने में मददगार

कम कैलोरी और हाई फाइबर वाली नाशपाती पेट को लंबे समय तक भरा रखती है, जिससे अनावश्यक भूख नहीं लगती और वजन कंट्रोल में रहता है।

डायबिटीज के लिए सुरक्षित विकल्प

ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण नाशपाती डायबिटिक मरीजों के लिए एक अच्छा फल माना जाता है। यह धीरे-धीरे शुगर रिलीज करता है, जिससे ब्लड शुगर स्पाइक नहीं होता।

ध्यान दें

नाशपाती को हमेशा अच्छे से धोकर खाएं और ताजे फल का ही सेवन करें। यदि आपको एलर्जी या कोई विशेष स्वास्थ्य समस्या है, तो सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।