7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Pet Owners Psychology Traits: अगर आपका ‘Pet’ आपके बिस्तर पर सोता है, तो आपमें हो सकती हैं ये पॉजिटिव क्वालिटीज

Pet Owners Psychology Traits: अगर आपका डॉग या कैट रोज रात को आपके बिस्तर पर आकर चैन से सो जाता है और आप उसे हटाने के बजाय खुद थोड़ी जगह बना लेते हैं, तो यह आदत आपकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ कहती है। यह सिर्फ जानवरों से प्यार की बात नहीं है, बल्कि आपके स्वभाव, सोच और रिश्तों को निभाने के तरीके का भी संकेत देती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 06, 2026

Sychology facts about pet owners, viral psychology facts, human animal bond psychology,

Pet habits and personality|फोटो सोर्स – Gemini

Pet Owners Psychology Traits: अगर आपका पालतू जानवर आपके साथ बिस्तर पर सोता है, तो यह सिर्फ प्यार या आदत का मामला नहीं है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी के बारे में भी बहुत कुछ बताता है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार, जो लोग अपने पालतू जानवरों के साथ सोते हैं, उनमें कुछ ऐसी अच्छी खूबियां होती हैं जो बाहर से दिखती नहीं, लेकिन जिंदगी में बहुत काम आती हैं। अपने पेट के साथ सोना एक गहरे बॉन्ड, सुरक्षा की भावना और साइलेंट इमोशनल स्ट्रेंथ की निशानी माना जाता है। यही वजह है कि इस आदत से जुड़ी कुछ पॉजिटिव क्वालिटीज आपकी सोच और व्यवहार में साफ नजर आती हैं।

आप आराम से ज्यादा सुकून को अहमियत देते हैं

पालतू जानवर के साथ सोने में बाल, हलचल और नींद टूटने जैसी परेशानियां होती हैं। फिर भी आप उसे अपने पास रखते हैं, क्योंकि आपको भावनात्मक सुकून ज्यादा जरूरी लगता है। आप छोटी असुविधाओं के बदले मानसिक शांति चुनते हैं।

आप भरोसा करना जानते हैं

नींद के समय इंसान सबसे ज्यादा असुरक्षित होता है। ऐसे में किसी और जीव को अपने पास जगह देना यह दिखाता है कि आप खुले दिल के इंसान हैं और रिश्तों में भरोसा रखते हैं। आप बनावटी नहीं, बल्कि जैसे हैं वैसे ही रहना पसंद करते हैं।

आप खुद को आसानी से ढाल लेते हैं

कभी पेट पैर के पास सो जाता है, कभी तकिए पर। ऐसे में आप एडजस्ट करना सीख जाते हैं। यही आदत आपको जिंदगी के बदलावों से लड़ने की ताकत देती है। आप छोटी-छोटी बातों पर परेशान नहीं होते।

आपकी इमोशनल समझ अच्छी होती है

पालतू जानवर बोल नहीं सकते, लेकिन आप उनके इशारों, मूड और ज़रूरतों को समझ लेते हैं। यही संवेदनशीलता आपको इंसानी रिश्तों में भी समझदार और सहानुभूतिपूर्ण बनाती है।

आप ज्यादा दयालु और समझदार होते हैं

रात में अपने आराम से पहले किसी और की सुविधा देखना, आपके भीतर की करुणा को दिखाता है। ऐसे लोग दूसरों की भावनाओं को जल्दी समझ लेते हैं और मुश्किल समय में उनका साथ देते हैं।

आपकी दिनचर्या बेहतर होती है

पालतू जानवर समय के पक्के होते हैं। उनके साथ रहने से आपकी नींद, उठने का समय और रोजमर्रा की जिंदगी ज्यादा संतुलित हो जाती है, जो सेहत के लिए फायदेमंद है।

आप दूसरों की सोच से ज्यादा खुद की खुशी चुनते हैं

कई लोग पेट के साथ सोने को गलत मानते हैं, लेकिन आप समाज की बातों से ज्यादा अपने दिल की सुनते हैं। यह आत्मविश्वास और स्वतंत्र सोच का संकेत है।

आप वर्तमान में जीना जानते हैं

पालतू जानवर बीते या आने वाले कल की चिंता नहीं करते। उनके साथ समय बिताने से आप भी तनाव कम करना और पल में जीना सीखते हैं।

आप परफेक्शन से ज्यादा रिश्तों को महत्व देते हैं

आपके लिए साफ चादर या पूरी नींद से ज्यादा जरूरी साथ और अपनापन है। यही सोच जिंदगी को असली मायनों में खूबसूरत बनाती है।