
Love Promise to your partner
Promise Day Shayari: प्रॉमिस डे, वैलेंटाइन वीक का खास दिन है, जब हम अपने पार्टनर से प्यार और भरोसे का वादा करते हैं। कोई भी मोहब्बत बिना वादे के खोखली ही रहती है।इस दिन अपने वैलेंटाइन को यह एहसास दिलाने का मौका मिलता है कि हम हमेशा उनके साथ रहेंगे। अगर आप भी इस खास दिन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर को दिल छू लेने वाली कुछ खूबसूरत वादों से भरी शेरियां भेज सकते हैं। इन्हीं कसमों और वादों पर बहुत से शायरों ने बेहद खूबसूरत शेर लिखे हैं। ये प्यारे शब्द न केवल आपके रिश्ते को और खूबसूरत बनाएंगे, बल्कि आपके प्यार की गहराई को भी दर्शाएंगे।
प्रॉमिस डे हर साल 11 फरवरी को मनाया जाता है। यह वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है।यह दिन रिश्तों में विश्वास और सच्चे वादों को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है। यह प्यार, दोस्ती और करीबी लोगों के बीच संबंधों को बेहतर करने का प्रतीक मन जाता है।यह दिन हमें सिखाता है कि प्यार, दोस्ती और रिश्ते सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि निभाए गए वादों से मजबूत होते हैं।
जिंदगी के हर मोड़ पर साथ देंगे,
हर खुशी में तेरा हाथ थाम लेंगे।
मेरी मोहब्बत सिर्फ तुझसे ही रहेगी,
यह वादा, यह कसमें कभी न टूटेंगी।
तेरे बिना अधूरा हूं मैं,
तेरा साथ मिले तो पूरा हूं मैं।
साफ इंकार अगर हो तो तसल्ली हो जाए
झूटे वादों से तिरे रंज सिवा होता है
-क़ैसर हैदरी देहलवी
तेरा नाम लूं जुबां से, तेरा हाथ हो मेरे हाथ में,
बस यही वादा है मेरा, रहूंगा सदा तेरे साथ में।
वादे किए हैं तुझसे, निभाने की कोशिश भी होगी,
तेरा हाथ न छोड़ेंगे चाहे दुनिया सारी दुश्मन होगी।
जो वादा किया है वो पूरा करूंगा,
जब तक हूं तेरा साथ निभाऊंगा।
वादा है तुझसे, हर जनम तेरा साथ निभाएंगे,
तेरा हर गम, हर दर्द अपना बनाएंगे।
Updated on:
11 Feb 2025 08:22 am
Published on:
10 Feb 2025 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
