14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UTILITY- रेलवे के नए सर्कुलर से यात्रियों को ऐसे मिलेगा ये विशेष लाभ

- एसी थर्ड- वेटिंग क्लीयर करने की सुविधा- रेलवे ने फीडबैक के बाद किया जारी - एसी कोच की वेटिंग इकोनॉमी में हो रही कंफर्म, रेलवे बची राशि रिफंड करेगा

2 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 30, 2023

indian_railway-3ac_coach.jpg

,,

रेलवे की ओर से यात्रियों को सहुलियत देते हुए नई व्यवस्था के तहत विशेष लाभ प्रदान किया गया है, ऐसे में रेलवे कुछ निश्चित स्थितियों में यात्रियों का 5-6 प्रतिशत किराया भी वापस लौटाएगा। वहीं यदि किसी ने डिजिटल पेमेंट या फिर ई टिकट बनवाया है तो इस नए सर्कुलर के बाद बची राशि उनके खाते में पहुंचेगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला है क्या...

यदि आपने एसी थ्री कोच में वेटिंग टिकट बुक करवाया है और चार्ट बनने पर टिकट एसी इकोनॉमी कोच में एडजस्ट हो जाता है तो आपको रिफंड मिल सकता है। यह सुविधा उन यात्रियों को दी जा रही है जो बुकिंग कराते वक्त ऑटो अपग्रेड ऑप्शन ले रहे हैं।

ऑप्शन नहीं लेने वाले यात्रियों को काउंटर पर जाकर दोबारा रिफंड फार्म या आवेदन देना होगा। रेलवे का दावा है कि इसके विपरीत यदि आपका स्लीपर या एसी इकोनॉमी का टिकट सामान्य एसी कोच में एडजस्ट किया जाता है तो आपसे कोई किराया नहीं वसूला जाएगा। जानकारी के अभाव में बीते दस दिन से कई यात्री परेशान हो रहे थे जिसके बाद रेलवे ने सर्कुलर जारी कर स्थिति स्पष्ट की है।

5-6% खाते में पहुंचेगा
इस नई व्यवस्था के बाद रेलवे यात्रियों का 5-6 प्रतिशत किराया भी वापस लौटाएगा। डिजिटल पेमेंट या फिर ई टिकट बनवाया है तो बची राशि उनके खाते में पहुंचेगी। जिन यात्रियों ने कैश देकर टिकट लिया है, वह डेस्टिनेशन से बची राशि ले सकते हैं। बता दें कि थर्ड एसी में 72 सीट होती हैं वहीं एसी थर्ड इकोनॉमी कोच में 80 होती हैं। वहीं किराए में लगभग 5-6 प्रतिशत का अंतर रहता है।

Utility- इस रूट पर 1 सप्ताह के लिए रद्द रहेगी ट्रेन, कई का बदला, यहां देखें लिस्ट

एसी थर्ड का कंफर्म टिकट नहीं मिलने या वेटिंग क्लीयर नहीं होने पर एसी इकोनॉमी कोच में इन्हें एडजस्ट किया जा रहा है। ट्रेन में -एम- श्रेणी के नंबर जैसे (एम1, एम2, एम3) के नाम से ये कोच पहचाने जाएंगे। भोपाल रेल मंडल की तीन ट्रेनों में एसी इकोनॉमी कोच जोड़े हैं। इनमें रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्स., रानी कमलापति-रीवा एक्स. और भोपाल-जयपुर एक्स.शामिल है।

सामान्य एसी टिकट यदि एसी इकॉनोमी कोच में एडजस्ट हो रहा है तो इसका डिफरेंस डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर यात्री के खाते में आइआरसीटीसी के माध्यम से जमा करवाया जा रहा है।
- अरुण शर्मा, सीनियर डीसीएम, भोपाल