13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rose Day : गुलाब का रंग बयां करेगा आपका इमोशन, जानिये कौनसा रंग क्या कहता है

Rose Day 2023 : वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन है रोज डे। इस दिन चारों तरफ रंग बिरंगे गुलाब नजर आते हैं। जिस तरह गुलाब के कई रंग है उसी तरफ प्यार के भी कई रंग होते हैं। इस बार जब आप रोज डे पर गुलाब खरीदने जाएं तो सोच समझ कर खरीदें क्यूंकि हर गुलाब कुछ कहता है। आइये जानते हैं कौन सा रंग किस इमोशन को बयां करता है।

2 min read
Google source verification
,

हर गुलाब कुछ कहता है

Rose colours and their meaning : वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन है रोज डे। गुलाब का फूल कई भावनाओं का प्रतिक हैं। इनकी मदद से कभी प्यार का इजहार करते हैं तो कभी अनजाने में हुई गलती की माफी मांगते हैं। या कभी तहे दिल से 'थैंक यू ' कहते हैं। गुलाब का एक बुके हो या सिर्फ एक गुलाब, आपकी भावना सामने वाले तक पहुँच जाएगी जब आप उन्हें सही रंग का गुलाब देंगे। रोज डे पर चारों तरफ रंग बिरंगे गुलाब नजर आते हैं। जिस तरह गुलाब के कई रंग है उसी तरफ प्यार के भी कई रंग होते हैं। इस बार जब आप रोज डे पर गुलाब खरीदने जाएं तो सोच समझ कर खरीदें क्यूंकि हर गुलाब कुछ कहता है। आइये जानते हैं कौन सा रंग किस इमोशन को बयां करता है।


Red Rose

वैलेंटाइन वीक का पहला दिन है रोज डे। आमतौर पर सभी लाल रंग का गुलाब खरीदते हैं। लाल रंग प्यार और पैशन (passion) का प्रतीक है। यही कारण है की रोज डे के दिन इस रंग का गुलाब सबसे ज़्यादा बिकता है। अगर आप भी अपने प्रेमी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो लाल रंग का गुलाब आपके दिल की बात बयां कर देगा। याद रहे अगर 'आय लव यू ' कहना है तो तीन लाल गुलाब देने होंगे। (एक लाल गुलाब देने का मतलब है 'मुझे आपसे पहली नज़र में प्यार हो गया है)

Yellow Rose
अगर प्यार दोस्ती है, तो आप अपने दोस्त को पीले रंग का गुलाब (yellow rose) दीजिय। येलो रोज दोस्ती के साथ-साथ खुशी भी व्यक्त करता है। अगर आपका दोस्त दूसरे शहर या फिर दूसरे देश में रहता है तो आप उसे किसी अच्छी ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से फूल भेज कर सरप्राइज कर सकते हैं।

White Rose
सफेद गुलाब विनम्रता और रिश्तों में शुद्धता दर्शाता है। कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनका कोई नाम नहीं होता। कभी कोई हो जिसने मुश्किल में आपकी सहायता की हो। कोई हो जिसे आप अपना आदर्श मानते हों। ऐसे में आप उन्हें सफेद गुलाब दे सकते हैं।


Orange Rose
नारंगी या ऑरेंज गुलाब उन लोगों के लिए है जो आपकी ज़िन्दगी को उमंग और उत्साह से भर देते हैं। जिनकी मुस्कराहट देख कर आप मुस्कुराने लगते हैं। ऐसे किसी अपने को आप ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं।

Pink Rose
तारीफ और आभार जताता है पिंक रोज। गलतियां तो हम आये दिन निकाल लेते हैं। कम से कम इस एक दिन (और हो सके तो बाकी के दिनों में भी) हम अपने अपनों को तहे दिल से 'थैंक यू ' कहें। वो लोग जो हमेशा आपके काम आते हैं, एक तारीफ का फूल उनके लिए भी बनता है।

यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन वीक की शुरआत आज से, कैलेंडर में ये 8 दिन लॉक कर लीजिये