नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 09:25:02 am
Namita Kalla
Valentine week : लीजिये साहब आ ही गया वो सप्ताह जिसका इंतजार सभी प्रेमी- प्रेमिकाओं को था। ऐसा नहीं है कि प्यार का बुखार सिर्फ इसी सप्ताह में चढ़ता है, लेकिन आमतौर पर यह बुखार सर चढ़ कर वैलेंटाइन वीक में ही बोलता है। वैलेंटाइन डे आने से पहले एक पूरा सप्ताह प्यार के नाम होगा, कभी रोज डे, तो कभी किस डे और कभी प्रॉमिस डे, 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक लगातार सेलिब्रेशन का मौका है। आप भी अपने कैलेंडर में ये दिन और तरिक लॉक कर लें। चलिए जानते हैं किस दिन क्या सेलिब्रेट किया जाएगा और कैसे।
valentine's day 2023 : लीजिये साहब आ ही गया वो सप्ताह जिसका इंतजार सभी प्रेमी- प्रेमिकाओं को था। ऐसा नहीं है कि प्यार का बुखार सिर्फ इसी सप्ताह में चढ़ता है, लेकिन आमतौर पर यह बुखार सर चढ़ कर वैलेंटाइन वीक में ही बोलता है। वैलेंटाइन वीक उन लोगों के लिए और भी खास है जो रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में अपने प्यार का इज़हार नहीं कर पाते हैं। इस सप्ताह हर कोई जो प्यार करता है वो अपने शब्द या कोई गिफ्ट तलाशने में लगा हुआ है। कुछ ऐसा जिससे वो अपनी भावना पेश कर सके। वैलेंटाइन डे आने से पहले एक पूरा सप्ताह प्यार के नाम होगा, कभी रोज डे ,तो कभी किस डे, और कभी प्रॉमिस डे, 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक लगातार सेलिब्रेशन का मौका है। आप भी अपने कैलेंडर में यह दिन और तरिक लॉक कर लें। चलिए जानते हैं किस दिन क्या सेलिब्रेट किया जाएगा और कैसे।