scriptValentine day history story and folklore | Happy Valentine's Day 2023 : आज वैलेंटाइन डे के दिन जानिये परंपरा, प्रतिष्ठा और मोहब्बत की कहानी | Patrika News

Happy Valentine's Day 2023 : आज वैलेंटाइन डे के दिन जानिये परंपरा, प्रतिष्ठा और मोहब्बत की कहानी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 14, 2023 09:19:38 am

Submitted by:

Namita Kalla

Story Behind Valentine's Day : दुनिया में कितनी है नफरतें, फिर भी दिलों में है चाहतें। मर भी जाए प्यार वाले मिट भी जाएं यार वाले जिंदा रहती हैं उनकी मोहब्बतें । यह सिर्फ गाना नहीं, एक इमोशन है, वैलेंटाइन से जुड़ी एक लोककथा का सारांश है। इतिहास की मानें तो यह गाना वैलेंटाइन डे का कड़वा सच है। आसान भाषा में कहें तो वैलेंटाइन डे कि असल कहानी फ़िल्म मोहब्बतें से थोड़ी बहुत मिलती जुलती है। एक नए ट्विस्ट के साथ हम आपको इतिहास में छुपी वैलेंटाइन डे की कहानी सुनाते हैं।

 फिर भी दिलों में है चाहतें
फिर भी दिलों में है चाहतें...

Story of Saint Valentine: दुनिया में कितनी है नफरतें, फिर भी दिलों में है चाहतें। मर भी जाए प्यार वाले मिट भी जाएं यार वाले जिंदा रहती हैं उनकी मोहब्बतें । यह सिर्फ गाना नहीं, एक इमोशन है, वैलेंटाइन से जुड़ी एक लोककथा का सारांश है। क्या आप जानते हैं कि वैलेंटाइन डे कि असल कहानी फ़िल्म मोहब्बतें से थोड़ी बहुत मिलती जुलती है। एक नए ट्विस्ट के साथ हम आप को इतिहास में छुपी वैलेंटाइन डे की कहानी सुनाते हैं। आपने मोहब्बतें फिल्म तो देखी होगी, बस उसी फिल्म से जोड़ कर,आसान भाषा में, आपको वैलेंटाइन डे कि कहानी सुनाते है क्यूंकि प्यार का प्रतीक है वैलेंटायन डे और जहाँ प्यार वहां बाहें फैलाये शाहरुख़ खान।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.