scriptRose day : know the meaning of different colour roses | Rose Day : गुलाब का रंग बयां करेगा आपका इमोशन, जानिये कौनसा रंग क्या कहता है | Patrika News

Rose Day : गुलाब का रंग बयां करेगा आपका इमोशन, जानिये कौनसा रंग क्या कहता है

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 09:02:01 am

Submitted by:

Namita Kalla

Rose Day 2023 : वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन है रोज डे। इस दिन चारों तरफ रंग बिरंगे गुलाब नजर आते हैं। जिस तरह गुलाब के कई रंग है उसी तरफ प्यार के भी कई रंग होते हैं। इस बार जब आप रोज डे पर गुलाब खरीदने जाएं तो सोच समझ कर खरीदें क्यूंकि हर गुलाब कुछ कहता है। आइये जानते हैं कौन सा रंग किस इमोशन को बयां करता है।

,
हर गुलाब कुछ कहता है
Rose colours and their meaning : वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन है रोज डे। गुलाब का फूल कई भावनाओं का प्रतिक हैं। इनकी मदद से कभी प्यार का इजहार करते हैं तो कभी अनजाने में हुई गलती की माफी मांगते हैं। या कभी तहे दिल से 'थैंक यू ' कहते हैं। गुलाब का एक बुके हो या सिर्फ एक गुलाब, आपकी भावना सामने वाले तक पहुँच जाएगी जब आप उन्हें सही रंग का गुलाब देंगे। रोज डे पर चारों तरफ रंग बिरंगे गुलाब नजर आते हैं। जिस तरह गुलाब के कई रंग है उसी तरफ प्यार के भी कई रंग होते हैं। इस बार जब आप रोज डे पर गुलाब खरीदने जाएं तो सोच समझ कर खरीदें क्यूंकि हर गुलाब कुछ कहता है। आइये जानते हैं कौन सा रंग किस इमोशन को बयां करता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.