
Salma Sitara designer
वेडिंग सीजन में फिर से फैशन में सलमा सितारा वर्क लौट कर आया है। कई सालों से इस कला के कलाकारों को काम नहीं मिल रहा था, पर अब यह फिर से फैशन इंडस्ट्री में नए बदलावों के साथ आ रहा है। यंगस्टर्स खास तौर पर वेडिंग में सलमा सितारा वर्क के मॉडर्न स्टाइल को पसंद कर रहे हैं। सिटी डिजाइनर्स ने हैंडमेड वर्क पर प्रयोग करते हुए सलमा-सितारा वर्क का ट्रेंड ला दिया है। यह वर्क स्टाइल जरदोज के साथ फिर से लोगों की पसंद बना है। चमकीले धागे को बारीक सुई में लपेट, कपडे़ पर करिश्मा बनने की कला को जरदोजी कहा गया है और इस तरह के नए डिजाइन के वर्क मार्केट में खास असर छोड़ रहे हैं।
यूं आया बदलाव
साल 2000 में रेशम का काम ज्यादा होता था, लेकिन इस समय चांदला का काम ज्यादा चल रहा है। लखनऊ की जरी और जरदोजी का इस्तेमाल आमतौर पर लहंगों, साडिय़ों और सलवार सूट में ही होता है। लेकिन अब गाउन, जैकेट, शर्ट, पर्स और यहां तक कि जूतों के ऊपरी हिस्से में इस्तेमाल होने वाली जरी-जरदोजी की मांग बढ़ रही है। जरदोजी में कई तरह के काम किए जाते हैं, जैसे- रेशम में काम, करदाना मोती, कोरा नकसीस, सादी कसब आदि।
सादे कपड़े पर मोती रेशम के धागे से डिजाइन बनाया जाता है। वक्त के साथ चिकन पर भी जरदोजी के काम होने लगे हैं, जो विश्व प्रसिद्ध है। बनारसी साडि़यों पर भी जरदोजी के काम की मांग अब ज्यादा बढ़ गई है।
रीडवलपिंग पर फोकस
शहर में पुराने हैंडवर्क स्टाइल को रीडवलप करने का चलन बढ़ गया है। लोगों के पास पुराने स्टाइल के वर्क का कलेक्शन मौजूद है, जिन्हें नई डिजाइन के साथ तैयार करने में डिजाइनर्स काफी मेहनत कर रहे हैं। इस काम के लिए कई पुश्तैनी कारीगरों की मदद ली जा रही है, जिसके तहत इनकी ऑरिजिनल खूबसूरती को बरकरार रखा जा सके। यह वर्क लहंगे के साथ साडि़यों और सूट्स में भी सबसे ज्यादा यूज हो रहे हैं। कुछ डिजाइनर्स इस तरह के स्टाइल्स को फैशन शोज में भी डिस्प्ले कर चुके हैं।
-रीना भंडारी, डिजाइनर
Published on:
18 Nov 2017 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
