
modeling- collage girl on the ramp that all were surprised
जबलपुर। कामवाली बाई के कपड़े और सजने संवरने के स्टाइल को लेकर अक्सर घर की महिलाएं चर्चा करती है। लेकिन इस कॉलेज में इस बार चर्चा हुई तो गल्र्स स्टूडेंट्स के मेड गेटअप पर। गवर्नमेंट वीमन पॉलीटेक्निक कॉलेज में फ्रेशर पार्टी सेलिब्रेशन था। इस मौके पर कॉलेज की फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की न्यू कमर्स स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक किया। लेकिन जैसे ही ये गल्र्स मेड के गेटअप और मेकअप में रैंप पर आयीं तो सभी हैरान रह गए। इन स्टूडेंट्स ने फैशन के साथ देश के हर कोने में मेड के गेटअप को बखूबी प्रदर्शित कर खूब वाह-वाही लूटी।
सबको भायी शांता बाई
मेड के लटके-झटके और उनकी अदाएं किसी घर पर नहीं, बल्कि मंच पर नजर आईं। मेड के रूप में मशहूर शांता बाई किरदार रैम्प छाया रहा। गवर्नमेंट महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में फ्रेशर पार्टी सेलिब्रेशन रखा गया। न्यू कमर्स स्टूडेंट्स को रैंप वॉक के लिए के लिए शांताबाई थीम दी गई। गल्र्स महाराष्ट्रीयन और बंगाली स्टाइल में शांताबाई बनकर आई। रैंप वॉक के दौरान इंट्रोडक्शन भी कुछ रोचक रहा। शांताबाई ने डांस, नौटंकी और गाना गाकर दिखाया। सीनियर स्टूडेंट्स भी कुछ कम नहीं, वे भी फैशनेबल ड्रेसेस में नजर आईं। कार्यक्रम की खासियत यह रही कि गल्र्स ने खुद के डिजाइन किए हुए ड्रेस पहने। इस दौरान प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. उषा मिश्रा, एचओडी डॉ. नीलम अग्रवाल बतौर अतिथि शामिल हुईं।
textile- एमपी के इस शहर में बनेगा केम्ब्रिज और टपेटा कपड़ा
टीचर्स का किया सम्मान
टीचर्स का किया सम्मान
कॉलेज में फ्रेशन पार्टी के साथ ही टीचर्स डे पर भी प्रोग्राम हुआ। इस मौके पर टीचर्स का भी वेलकम किया गया। फिर सभी टीचर्स के सम्मान में समारोह हुआ। स्टूडेंट्स ने अपने टीचर्स सविता तिवारी, मीना गुप्ता, रविकांता जैन, मेघना शर्मा, मेघना साहू, स्नेह जाट को गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया।
Published on:
07 Sept 2017 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
