10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Saunf Jeera Tea Benefits : हर सुबह एक कप सौंफ-जीरा का काढ़ा, वजन घटाएं और पाचन सुधारें

Saunf Jeera Tea Benefits : सौंफ और जीरे से बनी चाय पाचन बेहतर करती है, सूजन घटाती है, मेटाबॉलिज़्म बढ़ाती है और वजन कम करने में मदद करती है। ये एक आसान लेकिन फायदेमंद आयुर्वेदिक ड्रिंक है।

भारत

Manoj Vashisth

Jun 13, 2025

Saunf Jeera Tea Benefits
Saunf Jeera Tea Benefits : हर सुबह एक कप सौंफ-जीरा का काढ़ा, वजन घटाएं और पाचन सुधारें (फोटो सोर्स: AI Image@Gemini)

Saunf Jeera Tea Benefits : आपने अक्सर सौंफ और जीरे का इस्तेमाल खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया होगा, है ना? लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों चीजें सिर्फ खाने का जायका ही नहीं बढ़ातीं, बल्कि हमारी सेहत के लिए भी किसी खजाने से कम नहीं हैं? आज हम बात करेंगे सौंफ और जीरे के एक ऐसे जादुई काढ़े के बारे में, जिसे बनाना तो बेहद आसान है, पर इसके फायदे अनगिनत हैं।

Saunf Jeera Tea Benefits : सौंफ और जीरे का काढ़ा, मिनटों में तैयार, फायदे दमदार

पाचन को रखे दुरुस्त

अगर आपको अक्सर गैस, कब्ज या अपच जैसी पेट की दिक्कतें रहती हैं, तो सौंफ और जीरे का ये काढ़ा (Saunf Jeera Tea Benefits) आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है। सौंफ हमारे पाचन तंत्र को शांत करती है और जीरा गैस को बाहर निकालने में मदद करता है। इन दोनों का मेल पेट की हर समस्या को दूर करने में कमाल का है। बस इसे पीजिए और पेट की परेशानियों को बाय-बाय कहिए!

वजन घटाने में मददगार

आजकल हर कोई वजन कम करने की सोच रहा है, और अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो ये काढ़ा आपके बड़े काम का है। सौंफ और जीरा (Saunf Jeera Tea Benefits) दोनों ही आपकी भूख को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। जब आपको कम भूख लगेगी, तो आप कम खाएंगे और धीरे-धीरे आपका वजन भी कम होने लगेगा। है ना बढ़िया तरीका वजन घटाने का?

रोज सुबह खाली पेट जीरा, अजवाइन, सौंफ और मेथी का पानी

ब्लड शुगर को करे कंट्रोल

जो लोग डायबिटीज से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी सौंफ और जीरे (Saunf Jeera Tea Benefits) का काढ़ा बेहद फायदेमंद है। ये दोनों चीजें शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा देती हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है। तो अगर आप अपने ब्लड शुगर को मैनेज करना चाहते हैं, तो इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

इम्यूनिटी बढ़ाए, बीमारियों से बचाए

मौसम बदलने पर अक्सर हम बीमार पड़ जाते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी इम्यूनिटी कमजोर होती है। सौंफ और जीरा दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर को संक्रमण और बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं। यानी, ये काढ़ा आपको अंदर से मजबूत बनाता है, ताकि आप जल्दी बीमार न पड़ें।

यह भी पढ़ें : Sunjay Kapur Dies : पोलो खेलते हुए करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन, हार्ट पेशेंट्स के लिए खेल कितना सुरक्षित?

दिल का रखे ख्याल

आजकल दिल की बीमारियां बहुत आम हो गई हैं। ऐसे में अपने दिल का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है। सौंफ और जीरे का ये काढ़ा आपके दिल की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा है। ये शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

बनाना है बेहद आसान

तो अब जब आप इसके इतने सारे फायदे जान गए हैं, तो सोच रहे होंगे कि इसे बनाया कैसे जाए? यकीन मानिए, इसे बनाना बच्चों का खेल है।

सामान:

1 चम्मच सौंफ
1 चम्मच जीरा
1 गिलास पानी

विधि:

सबसे पहले सौंफ और जीरे को अच्छे से धोकर सुखा लें।

एक पैन में एक गिलास पानी डालकर उबाल लें।

जैसे ही पानी उबल जाए, उसमें सौंफ और जीरा डाल दें।

अब इसे 5-10 मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दें।

गैस बंद कर दें और काढ़े को छान लें।

यह भी पढ़ें : Benefits of Eating Soybeans : हर दिन सोयाबीन खाने के 10 जबरदस्त फायदे

आप इसे गुनगुना या ठंडा करके पी सकते हैं। दिन में दो बार पीने से आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

तो देखा आपने सौंफ और जीरे का काढ़ा बनाना कितना आसान है और इसके फायदे कितने कमाल के हैं! इसे अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में शामिल करके आप अपनी सेहत को कई तरह से बेहतर बना सकते हैं।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।