8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saunf Vs Jeera Water: सौंफ पानी या जीरा पानी,स्वास्थ्य के लिए कौन ज्यादा फायदेमंद है?

Saunf Vs Jeera Water: आजकल लोग अपने लाइफस्टाइल में कुछ देसी नुस्खों को शामिल करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग सौंफ का पानी पीते हैं तो कुछ लोग जीरा पानी का सेवन करते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से कौन सा सेहत के लिए ज्यादा असरदार है? तो आइए जानते..

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Aug 10, 2025

Detox drink, Jeera water, digestion problem, healthy tips,

Fennel water Vs Cumin water benefits

Saunf Vs Jeera Water Benefits: भारतीय रसोई सिर्फ स्वाद और खुशबू के लिए मशहूर नहीं है बल्कि इसके मसाले सेहत के लिए किसी नेचरल औषधि से कम नहीं। खाने को खूबसूरत और स्वादिष्ट बनाने के लिए काली मिर्च, सौंफ, जीरा और मेथी दाना का इस्तेमाल होता है और आयुर्वेद में इनका विशेष महत्व है। खास बात यह है कि ये मसाले सिर्फ खाने में डालने के लिए ही नहीं बल्कि इनके पानी पीने से भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

आजकल लोग अपने लाइफस्टाइल में कुछ देसी नुस्खों को शामिल करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग सौंफ का पानी पीते हैं तो कुछ लोग जीरा पानी का सेवन करते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से कौन सा सेहत के लिए ज्यादा असरदार है? तो आइए जानते हैं दोनों के फायदों के बारे में और तय करते हैं कि कौन सा ज्यादा फायदेमंद है।

जीरा पानी (Cumin water)

जीरा पानी रसोई का एक ऐसा मसाला है जो सीधा सेहत बढ़ाने और पचाने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जीरा पानी पेट में बनने वाले पाचन एंजाइम को सक्रिय करता है, जिससे खाना जल्दी और सही तरीके से पचता है।

जीरा पानी पीने के फायदे (Benefits of drinking cumin water)

  • गैस और ब्लोटिंग से राहत – जीरा पानी पेट की गैस को कम करता है और पेट फूलने की समस्या से राहत देता है।
  • एसिडिटी और अपच में असरदार – इसमें मौजूद एंटी-एसिड गुण पेट की जलन को शांत करते हैं।
  • कब्ज में राहत – जीरा में मौजूद फाइबर आंतों को साफ रखने में मदद करता है।
  • मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है – मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ने से पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण होता है और वजन घटाने में भी मदद मिल सकती है।

सौंफ पानी (Fennel water)

सौंफ सिर्फ माउथ फ्रेशनर का काम नहीं करती, बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसका पानी शरीर को ठंडक देता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है।

सौंफ पानी के फायदे (Benefits of drinking fennel water)

  • पाचन सुधारता है – सौंफ का पानी पेट में होने वाली जलन, अपच और एसिडिटी में राहत देता है।
  • त्वचा को निखारता है – इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो स्किन को दाग-धब्बों से दूर रखते हैं और ग्लोइंग बनाते हैं।
  • पीरियड्स में आराम – सौंफ हार्मोनल बैलेंस बनाए रखने में मदद करती है और मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द से भी आराम देती है।
  • डिटॉक्स का काम – यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है, जिससे लिवर और किडनी स्वस्थ रहते हैं।

कौन है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद (Which is more beneficial for health fennel or cumin)

जीरा और सौंफ दोनों ही अपने-अपने तरीके से बेहद फायदेमंद और प्राकृतिक औषधि जैसे हैं।अगर आपको पाचन की दिक्कत, गैस, मोटापा या डायबिटीज है तो जीरा पानी बेहतर रहेगा।अगर आपको हार्मोनल इंबैलेंस, स्किन की समस्या या शरीर को डिटॉक्स करने की जरूरत है तो सौंफ पानी ज्यादा फायदेमंद होगा।आप चाहें तो दोनों का सेवन अलग-अलग दिनों में करें, ताकि दोनों के फायदे मिल सकें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।