
Fennel water Vs Cumin water benefits
Saunf Vs Jeera Water Benefits: भारतीय रसोई सिर्फ स्वाद और खुशबू के लिए मशहूर नहीं है बल्कि इसके मसाले सेहत के लिए किसी नेचरल औषधि से कम नहीं। खाने को खूबसूरत और स्वादिष्ट बनाने के लिए काली मिर्च, सौंफ, जीरा और मेथी दाना का इस्तेमाल होता है और आयुर्वेद में इनका विशेष महत्व है। खास बात यह है कि ये मसाले सिर्फ खाने में डालने के लिए ही नहीं बल्कि इनके पानी पीने से भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।
आजकल लोग अपने लाइफस्टाइल में कुछ देसी नुस्खों को शामिल करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कई लोग सौंफ का पानी पीते हैं तो कुछ लोग जीरा पानी का सेवन करते हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से कौन सा सेहत के लिए ज्यादा असरदार है? तो आइए जानते हैं दोनों के फायदों के बारे में और तय करते हैं कि कौन सा ज्यादा फायदेमंद है।
जीरा पानी रसोई का एक ऐसा मसाला है जो सीधा सेहत बढ़ाने और पचाने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। जीरा पानी पेट में बनने वाले पाचन एंजाइम को सक्रिय करता है, जिससे खाना जल्दी और सही तरीके से पचता है।
सौंफ सिर्फ माउथ फ्रेशनर का काम नहीं करती, बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसका पानी शरीर को ठंडक देता है और पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है।
जीरा और सौंफ दोनों ही अपने-अपने तरीके से बेहद फायदेमंद और प्राकृतिक औषधि जैसे हैं।अगर आपको पाचन की दिक्कत, गैस, मोटापा या डायबिटीज है तो जीरा पानी बेहतर रहेगा।अगर आपको हार्मोनल इंबैलेंस, स्किन की समस्या या शरीर को डिटॉक्स करने की जरूरत है तो सौंफ पानी ज्यादा फायदेमंद होगा।आप चाहें तो दोनों का सेवन अलग-अलग दिनों में करें, ताकि दोनों के फायदे मिल सकें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
10 Aug 2025 09:48 am
Published on:
10 Aug 2025 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
