
Sonakshi Sinha Talk About Swimwear
Sonakshi Sinha:अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की शानदार अदाकारा हैं और वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके चाहने वाले फैंस भी उनकी लाइफ को जानने में दिलचस्पी रखते हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें खुलकर शेयर की और बताया कि आखिर वह भारत में स्विमिंग क्यों नहीं करतीं और स्विमवियर पहनने से परहेज क्यों करती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में भी बताया कि कैसे उन्होंने 18 साल की उम्र में जिम ज्वाइन कर लिया था। आइए जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई।
अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर सोना अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं, और इस पर वह हमेशा खुलकर बात करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस (Sonakshi Sinha) ने अपनी फिटनेस जर्नी और बॉडी शेप के बारे में सोशल मीडिया के जाने-माने पॉडकास्ट में खुलकर चर्चा की।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत में स्विमवियर पहनने को लेकर सचेत महसूस करती हैं, तो उन्होंने इस पर विस्तार से बात की और कहा: "हमेशा हुआ (हर समय)। खासकर जब मैं बड़ी हो रही थी। मैं मुंबई में स्विमिंग नहीं करती, मैं इस देश में स्विमिंग नहीं करती। क्योंकि मुझे नहीं पता कौन कहां से मेरी फोटो खींच लेगा और मैं नहीं चाहती कि वो इंटरनेट पर छा जाए। मैं जब ट्रैवल करती हूं, तब स्विमिंग करती हूं, मैं डाइव करती हूं।”
अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में खुलकर बात करते हुए सोनाक्षी ने बताया कि कैसे उन्हें ये एहसास हुआ कि वह बचपन से ही अपनी फिटनेस को लेकर स्ट्रेस नहीं कर सकती थीं। “जब मैं 18 साल की थी और कॉलेज में थी, तो मैंने पहली बार जिम जाना शुरू किया। मैं जिम गई और ट्रेडमिल पर गई, और 30 सेकंड दौड़ने के बाद ही मैं थक गई! तब मुझे समझ में आया कि मैं इस उम्र में ये सब नहीं कर सकती। मुझे अपने साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। तब से मेरी जर्नी शुरू हुई।”
दमदार फिल्म दबंग से डेब्यू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने पति जाहिर इकबाल के साथ वेकेशन और क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सोनाक्षी अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
Published on:
27 Feb 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
