7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Venezuela Beauty Pageant Dominance: दुनिया की सबसे सुंदर लड़कियों का देश वेनेजुएला, लेकिन इस खूबसूरती की कीमत है भारी

Venezuela Beauty Pageant Dominance: दुनिया भर में जब भी ब्यूटी पेजेंट्स की बात होती है, वेनेजुएला का नाम अपने आप चर्चा में आ जाता है। मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड, मिस अर्थ और मिस इंटरनेशनल जैसे प्रतिष्ठित खिताबों में वेनेजुएला की महिलाओं का दबदबा रहा है। आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल ब्यूटी टाइटल जीतने वाला देश वेनेजुएला ही है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 06, 2026

Venezuela News, दुनिया की सबसे सुंदर लड़कियों का देश, Venezuela beauty queens, Venezuela women beauty,

Beauty standards in Venezuela|फोटो सोर्स – Patrika.com

Venezuela Beauty Pageant Dominance: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच जारी तनाव के बीच यह साउथ अमेरिकी देश एक बार फिर चर्चा में है। विशाल क्रूड ऑयल भंडार के लिए पहचाना जाने वाला वेनेजुएला सिर्फ ऊर्जा संसाधनों तक सीमित नहीं है, बल्कि ब्यूटी पेजेंट की दुनिया में भी इसकी अलग पहचान है। मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड जैसे बड़े खिताब जीतकर यहां की लड़कियों ने बार-बार दुनिया का ध्यान खींचा है। यही वजह है कि वेनेजुएला को सबसे ज्यादा ब्यूटी क्वीन देने वाले देशों में गिना जाता है। हालांकि, इस चमक-दमक के पीछे एक ऐसी सच्चाई भी है, जिसकी कीमत यहां की लड़कियों को चुकानी पड़ती है।

क्यों खास है वेनेजुएला? (Cost of Becoming Miss Universe)

दुनिया के उन देशों की लिस्ट में, जहां की महिलाओं को उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, वेनेजुएला का नाम सबसे ऊपर आता है। इस देश की महिलाएं मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ जैसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। अब तक वेनेजुएला की सुंदरियां 7 बार मिस यूनिवर्स और 6 बार मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी हैं, वहीं मिस अर्थ का ताज भी 2 बार अपने नाम कर चुकी हैं। अमेरिका के बाद ब्यूटी पेजेंट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले देशों में वेनेजुएला दूसरे स्थान पर आता है, जो इसे दुनिया की ब्यूटी कैपिटल के रूप में पहचान दिलाता है।

ब्यूटी पेजेंट के लिए सिर्फ खूबसूरती काफी नहीं (Beauty Academies in Venezuela)

मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स बनने के लिए केवल सुंदर दिखना काफी नहीं होता। फिटनेस, कम्युनिकेशन स्किल्स, ड्रेस सेंस, आत्मविश्वास और मानसिक मजबूतीहर स्तर पर प्रतियोगियों की परीक्षा ली जाती है। अलग-अलग राउंड में सवाल-जवाब से लेकर स्टेज परफॉर्मेंस तक, हर कदम पर खुद को साबित करना पड़ता है।

बचपन से शुरू हो जाती है तैयारी (Beauty as Industry in Venezuela)

वेनेजुएला में कई लड़कियों के लिए ब्यूटी क्वीन बनना एक सपने जैसा होता है, जिसकी तैयारी बहुत कम उम्र से शुरू हो जाती है। चलने का तरीका, बॉडी पोस्चर, फिटनेस रूटीन और कैमरा फेसिंग इन सबकी ट्रेनिंग दी जाती है। राजधानी कराकस समेत कई शहरों में ब्यूटी एकेडमियां हैं, जहां प्रोफेशनल ट्रेनिंग के जरिए लड़कियों को इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार किया जाता है।

परफेक्शन की दौड़ और उसका दबाव (Pressure of Perfection in Pageants)

इस मुकाबले में परफेक्ट दिखने का दबाव इतना होता है कि कई बार प्राकृतिक खूबसूरती पीछे रह जाती है। सख्त डाइट प्लान, लगातार एक्सरसाइज और कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं का सहारा लिया जाता है। कुछ मामलों में यह दबाव शारीरिक और मानसिक थकान का कारण भी बनता है। आलोचक मानते हैं कि यहां सुंदरता को एक उत्पाद की तरह गढ़ा जाता है, न कि व्यक्तित्व के स्वाभाविक विकास की तरह।

चमक के पीछे छिपी कीमत

ब्यूटी पेजेंट्स में आगे बढ़ने के लिए कई प्रतिभागियों को निजी जीवन में बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ती हैं। पढ़ाई, सामान्य बचपन और सामाजिक आजादी कई चीजें पीछे छूट जाती हैं। कुछ पूर्व कंटेस्टेंट्स ने समय-समय पर यह स्वीकार किया है कि इस सफर में शारीरिक दर्द से लेकर मानसिक तनाव तक, बहुत कुछ सहना पड़ा।