
घर के कार्यक्रमों से लेेकर त्योहारों, ऑफिस यहां तक की शादी में तक साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप पहन सकती हैं। वह साड़ी ही है जो हर लड़की की खूबसूरती को कई गुना बढा देती है। गर्मियों के मौसम में वैसे तो साड़ी पहनना सबसे मुश्किल काम होता है। लेकिन, बहुत सी महिलाओं को साड़ी पहनने का बहुत शौक होता है। ऐसे में यहां गर्मियों में साड़ी को लेकर कुछ बेहतरीन आइडिया दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप साड़ी को वियर कर न केवल कंफर्ट महसूस करेंगी बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगी।
प्रिंटेड साडिय़ां - आप प्रिंटेड साडिय़ां वियर कर सकती हैं, जो आपकी खूबसूरत में चार चांद लगाने का काम करेगी। इसके साथ ट्रेंडी ब्लाउज भी पहन सकतीं हंै।
प्लेन साड़ी - आप इस मौसम में प्लेन साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ प्रिंटेड टील ब्लाउज पेयर किया जा सकता है।
पेस्टल साड़ी - आप पेस्टल कलर की साड़ी भी इस मौसम में पहन सकती हैं। गर्मियों के लिए इस तरह की साड़ी बहुत ही अच्छी मानी जाती हैं। इसमें आइस-ब्लू साड़ी गर्मियों के लिए एक अच्छा विकल्प हैं।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी - गर्मियों के लिए फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी भी बेस्ट है। सामान्यत: इस साड़ी पर ग्रीन, रेड और येलो कलर के फलों के प्रिंट बने होते हैं।
वहीं अगर आप गर्मी के मौसम में साड़ी के आज कल-चल रहे ट्रेंड के बारे में जानना चाहती हैं तो आपको बता दें कि आज के समय में पेस्टल रंग का काफी ट्रेंड है। ध्यान रहे जून से शादी का सीजन भी शुरु होने वाला है ऐसे में यदि आप शादी में पेस्टल रंग की साड़ी पहनेंगी तो ये न केवल देखने में खूबसूरत लगेगा बल्कि इसे पहनने से आपको गर्मी का भी अहसास नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं ट्रेंड के हिसाब से पेस्टल रंग की साडिय़ों के बारे में...
पेस्टल कलर में शिफॉन साड़ी
शिफॉन के फैब्रिक में यदि आप पेस्टल रंग की साड़ी पहनेंगे तो ये देखने में काफी खबूसरत तो लगेंगी ही साथ ही शिफॉन की ये साड़ी ज्यादा महंगी भी नहीं होगी। इसे आप किसी भी कार्यक्रम में पहन सकती हैं।
बनारसी सिल्क
वहीं यदि आप रात की शादी के लिए कोई साड़ी देख रही हैं तो बनारसी सिल्क की साड़ी एक बेहतर ऑप्शन है। ये ज्यादा महंगी नहीं होने के चलते आप इसे आसानी से खरीद भी सकती हैं।
साटन साड़ी
देखने में साटन की साड़ी का लुक काफी क्लासी होता है। ऐसे में यदि आप चाहें तो इसे शादी के कार्यक्रमों में या ऑफिस में भी पहन कर जा सकतीं हैं। वहीं फ्लोरल प्रिंट पेस्टल कलर साड़ी यदि आप गर्मियों में पहनेंगी तो ये काफी प्यारी लगेगी। ऐसी साड़ी आपको मार्केट में करीब 1500 रुपए से लेकर 2000 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएगी।
Updated on:
04 Jun 2023 04:44 pm
Published on:
04 Jun 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
