3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wedding Gift Ideas: शादियों का सीजन और गिफ्ट की टेंशन? ऐसे में अपनाकर देखिए ये अनोखे गिफ्ट आइडियाज

Wedding Gift Ideas: शादियों का सीजन आते ही लोगों को गिफ्ट की टेंशन होने लगी है कि क्या दूं जो अलग और यादगार रहे। तो आप टेंशन मत लें, शादी दोस्त की हो या करीबियों की, इस गिफ्ट आइडियाज के जरिए आप शादी के गिफ्ट को यादगार बना सकते हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

MEGHA ROY

Nov 19, 2024

Appropriate wedding gifts

Appropriate wedding gifts

Wedding Gift Ideas: शादी का मौसम और गिफ्ट की टेंशन होना एकदम सही है, और दोस्त की शादी हो या चाहने वालों की, तो ये थोड़ी चुनौती होना लाजमी है। अगर आप भी सोच रहे हैं अपने खास को क्या गिफ्ट दिया जाए, तो फिकर नहीं, यहां कुछ अनोखे और उपयुक्त आइडियाज बताए गए हैं जो न केवल देने से लोग खुश होंगे, बल्कि उनके लिए ये यादगार सा लम्हा बन जाएगा। तो जानते हैं क्या हैं वो गिफ्ट्स जो अपने करीबी को देने के लिए एक शानदार और क्लासी चॉइस हो सकते हैं।

ज्वेलरी गिफ्ट एक पारंपरिक उपहार है

शादी के तोहफे में एक खूबसूरत पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी सेट दे सकते हैं, जैसे एक कस्टम मेड चोकर, रिंग या ब्रेसलेट जिसमें आप दुल्हन का नाम या शादी की तारीख लिखवा सकते हैं। यह तोहफा एक यादगार और खास गिफ्ट भी होगा क्योंकि जब भी आपकी दी गई ज्वेलरी को वह पहनेंगे, तो वह हमेशा आपको याद करेंगे।

कस्टम वेडिंग एल्बम

दुल्हा और दुल्हन की शादी के खास पलों को एक खूबसूरत फोटो एलबम में जोड़कर गिफ्ट करें। यह एक शानदार और अनोखा गिफ्ट होगा, जिसमें आप उनके बेहतरीन पलों को संजोकर दे रहे हैं। यह एलबम उनके जीवन के सबसे बेहतरीन पल को हमेशा याद रखने में मदद करेगा।

महंगे होम डेकोर आइटम्स

एक शादी के तोहफे के रूप में लग्जरी होम डेकोर आइटम्स जैसे कस्टम पेंटेड वॉल आर्ट, एंटीक गहनों की ट्रे या कोई खूबसूरत मेटल लैंप उनके घर को और भी खास बना सकते हैं। इससे यह एक तरह का गिफ्ट बन जाएगा जिसे वे हमेशा अपने घर के लिए इस्तेमाल करेंगे।
इसे भी पढ़ें- Men’s Wedding Fashion Guide: जानें आप पर शेरवानी जचेगी या ब्लेजर?

कपल स्पा वाउचर

शादियों में थकावट तो होती है, तो आप एक रिलैक्सिंग और रोमांटिक वाउचर दे सकते हैं जिससे एक कपल स्पा ट्रीटमेंट का लुत्फ उठा सकें। यह गिफ्ट उन्हें शादी के बाद आराम करने और एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका देगा।

पर्सनलाइज्ड वेडिंग Vows बुक

अगर आपके दोस्त एक रोमांटिक जोड़ी हैं, तो आप उन्हें एक पर्सनलाइज्ड "Wedding Vows Book" गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें वे अपनी शादी के दिन के खास पल लिख सकते हैं।

एडवेंचर एक्टिविटी गिफ्ट

अपने दोस्त को एक अनोखा अनुभव देने के लिए, आप उन्हें एक ऐडवेंचर एक्टिविटी (जैसे पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग) या एक रोमांटिक स्टेकेशन (किसी अच्छे रिसॉर्ट में) का गिफ्ट दे सकते हैं। इस गिफ्ट से वे एक नए अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Wedding Fashion Style Guide: बनारसी सिल्क लहंगा में शादी के हर जश्न में दिखें एलिगेंट, स्टाइलिश और परंपरागत