
Yoga for energy 2025
Yoga for energy 2025: 2025 नए साल को हर किसी ने अपने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया होगा और साथ ही लोग जिंदगी को बदलने के लिए कुछ रेजोल्यूशन भी लेते हैं। अपनी लाइफ में कुछ अच्छा परिवर्तन लाने के लिए योगासन बेहद जरूरी है। कुछ ने तो यह भी सोचा होगा। योगासन न केवल शरीर को लचीला बनाता है, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। अगर आप भी 2025 को तरोताजा और ऊर्जा से भरा बनाना चाहते हैं, तो आज से ही शुरू करें ये योगासन जो आपके शरीर को ताजगी देंगे और मानसिक स्थिति को भी सशक्त बनाएंगे।
सीधे खड़े होकर दोनों हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और पैरों के पंजों पर संतुलन बनाएं। यह आसन शरीर की मुद्रा सुधारता है, रीढ़ को मजबूत बनाता है और शरीर को फ्लेक्सिबल बनाता है।
पेट के बल लेटकर अपने हाथों को कंधों के पास रखें और धीरे-धीरे शरीर के ऊपरी हिस्से को ऊपर उठाएं। यह आसन पीठ की मसल्स को मजबूत करता है, रीढ़ की हड्डी को फ्लेक्सिबल बनाता है और तनाव को कम करता है।
एक पैर को दूसरे घुटने के पास रखकर संतुलन बनाएं और हाथों को ऊपर की ओर नमस्कार पोज में जोड़ें। यह बैलेंस और कॉन्सेंट्रेशन को बढ़ाता है। साथ ही यह आसन पैर की मसल्स को मजबूत करता है और शरीर को स्टेबिलिटी भी देता है।
सूर्य नमस्कार आसन 12 अलग-अलग पोज से मिलकर बना है। इसे एक-एक करके किया जाता है। यह शरीर को गर्म करता है, ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और वजन घटाने में मदद करता है। यहाँ तनाव को दूर करने का एक आसान उपाय है।
रोजाना इन आसनों को करने से आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत बैलेंस्ड रहती है। यह शरीर को ताकत, फ्लेक्सिबिलिटी और स्टैमिना बढ़ाता है और साथ ही तनाव और चिंता को कम करता है, जिससे आपको एक हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए प्रेरणा मिलती है। रोजाना योग करने से वजन घटाने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में भी मदद मिलती है।
Published on:
09 Jan 2025 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
