5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने वर्कप्लेस में दूसरों से शेयर न करें ये बातें

अपनी पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाए रखने के लिए वर्कप्लेस पर कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें ताकि अपनी परफॉर्मेंस बेहतर तरीके से दे पाएं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 18, 2021

office_meeting_management_tips_in_hindi.jpg

ऑफिस में अक्सर देखने को मिलता है कि कर्मचारी चाहे महिला हो या पुरुष, काम के अलावा वे बातों में मशगूल दिखते हैं। इससे प्रोफेशनल लाइफ के तहत उनकी परफॉर्मेंस व छवि, दोनों खराब होती है, साथ ही पर्सनल लाइफ पर भी इसका असर पड़ सकता है। कोविडकाल में भी कई ऑफिस में कार्य चालू हैं। ऐसे में अपनी छवि और पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाए रखने के लिए वर्कप्लेस पर कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें ताकि अपनी परफॉर्मेंस बेहतर तरीके से दे पाएं।

यह भी पढ़ें : बच्चों को गुड टच-बेड टच के बारे में जागरूक कर रही राजस्थान की ये बेटी

पर्सनल बातें बिल्कुल शेयर न करें
पर्सनल लाइफ में हर कोई किसी न किसी परेशानी से जूझता है। इससे वह व्यक्ति मानसिक तौर पर डिप्रेशन से भी गुजर रहा होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी परेशानी हर किसी को बताएं। विशेषकर वर्कप्लेस पर केवल अपने काम पर फोकस करें। अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को दूसरों से साझा करने पर वे इसे गलत भी ले सकते हैं। हो सकता है, वे ये सब बातें जानकर आपकी कमजोरी का फायदा उठाएं। यदि आपको लगे कि आपका सहकर्मी अच्छा दोस्त है तो भी उससे पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें ऑफिस से बाहर करें और या फिर ब्रेकटाइम में करें ताकि इसका असर काम पर न पड़ सके। वहीं यदि आप किसी बड़ी समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में कुछ दिन का अवकाश लेकर समस्या का समाधान सोचें, ताकि वर्क लाइफ पर असर न पड़े।

यह भी पढ़ें : सरकारी योजनाओं को लिए जरुरी हो सकता है वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र !

बुराइयों से बचें
ऑ फिस कल्चर में दूसरों की बुराई, गॉसिप या पॉलिटिक्स करना आम बात है। लेकिन ऐसी बातें सिर्फ आप तक और फिर जिसे आपने बताई है, उस तक सीमित नहीं होती। ये बातें एक व्यक्ति से दूसरे तक आसानी से ट्रांसफर होती हैं। घूम फिरकर जब बातें बॉस तक जाती हैं तो इससे आपकी गलत छवि बनती है और परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है।