
ऑफिस में अक्सर देखने को मिलता है कि कर्मचारी चाहे महिला हो या पुरुष, काम के अलावा वे बातों में मशगूल दिखते हैं। इससे प्रोफेशनल लाइफ के तहत उनकी परफॉर्मेंस व छवि, दोनों खराब होती है, साथ ही पर्सनल लाइफ पर भी इसका असर पड़ सकता है। कोविडकाल में भी कई ऑफिस में कार्य चालू हैं। ऐसे में अपनी छवि और पर्सनल एवं प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाए रखने के लिए वर्कप्लेस पर कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें ताकि अपनी परफॉर्मेंस बेहतर तरीके से दे पाएं।
पर्सनल बातें बिल्कुल शेयर न करें
पर्सनल लाइफ में हर कोई किसी न किसी परेशानी से जूझता है। इससे वह व्यक्ति मानसिक तौर पर डिप्रेशन से भी गुजर रहा होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी परेशानी हर किसी को बताएं। विशेषकर वर्कप्लेस पर केवल अपने काम पर फोकस करें। अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को दूसरों से साझा करने पर वे इसे गलत भी ले सकते हैं। हो सकता है, वे ये सब बातें जानकर आपकी कमजोरी का फायदा उठाएं। यदि आपको लगे कि आपका सहकर्मी अच्छा दोस्त है तो भी उससे पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें ऑफिस से बाहर करें और या फिर ब्रेकटाइम में करें ताकि इसका असर काम पर न पड़ सके। वहीं यदि आप किसी बड़ी समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में कुछ दिन का अवकाश लेकर समस्या का समाधान सोचें, ताकि वर्क लाइफ पर असर न पड़े।
बुराइयों से बचें
ऑ फिस कल्चर में दूसरों की बुराई, गॉसिप या पॉलिटिक्स करना आम बात है। लेकिन ऐसी बातें सिर्फ आप तक और फिर जिसे आपने बताई है, उस तक सीमित नहीं होती। ये बातें एक व्यक्ति से दूसरे तक आसानी से ट्रांसफर होती हैं। घूम फिरकर जब बातें बॉस तक जाती हैं तो इससे आपकी गलत छवि बनती है और परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है।
Published on:
18 Jun 2021 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
