11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

US Vice President JD Vance Jaipur Visit Live: भारत में मेरी पत्नी मेरे से बड़ी सेलिब्रिटी, जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

US Vice President JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार संग चार दिवसीय जयपुर दौरे पर हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
us vice president jd vance
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस

US Vice President Jaipur Visit Live: जयपुर। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग मंगलवार को जयपुर का आमेर किला देखने पहुंचे। जहां पर विदेशी मेहमानों का अलग ही अंदाज में स्वागत किया गया। आमेर में वेंस फैमिली ने राजस्थानी संस्कृति की झलक देखी। इसके बाद उन्होंने आमेर महल, कांच से बने शीशमहल, पन्ना-मीना कुंड और अनोखी म्यूजियम का दौरा किया।

इसके बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए जेडी वेंस ने न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की, बल्कि भारत-अमेरिका के मजबूत रिश्तों को और आगे ले जाने की प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन वास्तुकला, समृद्ध इतिहास और परंपराओं ने मुझे बहुत प्रभावित किया। साथ ही भारत का भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण भी प्रेरणादायक है। परंपरा और भविष्य के प्रति यह संतुलन भारत को अद्वितीय ऊर्जा प्रदान करता है।

प्रमुख घटनाएँ

2025-04-23 09:54:33 am

2025-04-22 04:00:30 pm

'ट्रेड एग्रीमेंट पर चल रही बातें'

वेंस ने बताया कि फरवरी में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में द्विपक्षीय सहयोग और समझौतों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत कर रही हैं और जल्द ही नतीजों तक पहुंचेंगी। मैंने पीएम मोदी के साथ भी चर्चा की, और ट्रेड एग्रीमेंट के टर्म्स ऑफ रेफरेंस पर अच्छी प्रगति हुई है।

 

मोदी के कठिन वार्ताकार स्वभाव पर वेंस ने कहा कि पीएम मोदी बहुत सख्त नेगोशिएटर हैं। वे भारतीय उद्योगों के हितों के लिए दृढ़ता से लड़ते हैं। मैंने स्वयं देखा कि वे अपने देश के व्यापारिक हितों की कितनी मजबूती से रक्षा करते हैं। भारत और अमेरिका मिलकर कई क्षेत्रों में सहयोग से आगे बढ़ेंगे।

2025-04-22 03:57:03 pm

'भारत और अमेरिका मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं'

 

अमेरिका-भारत संबंधों पर अपने संबोधन में वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे देशों के बीच अंतिम समझौते के लिए रोडमैप तैयार करता है। मुझे विश्वास है कि भारत और अमेरिका मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। मैं आज सहयोग के प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा करना चाहता हूं, विशेष रूप से दोनों देश कैसे एक साथ काम कर सकते हैं।

2025-04-22 03:52:21 pm

भारत में मेरी पत्नी मेरे से बड़ी सेलिब्रिटी- अमेरिकी उपराष्ट्रपति

 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कहा कि यह मेरी पहली भारत यात्रा है, जहां मेरी पत्नी के माता-पिता का जन्म हुआ। भारत में मेरी पत्नी मेरे से बड़ी सेलिब्रिटी है। वेंस ने कहा कि भारत की प्राचीन वास्तुकला, समृद्ध इतिहास और परंपराओं ने मुझे बहुत प्रभावित किया। साथ ही, भारत का भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण भी प्रेरणादायक है। परंपरा और भविष्य के प्रति यह संतुलन भारत को अद्वितीय ऊर्जा प्रदान करता है।

2025-04-22 01:16:29 pm

JD Vance Family Jaipur Visit Live: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर भी जाएंगे

उपराष्ट्रपति वेंस दोपहर 2.45 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर पहुंचेंगे और दोपहर 4 बजे बापस होटल रामबाग पैलेस लौट जाएंगे।

2025-04-22 11:57:50 am

JD Vance Family Amber Fort Visit Live

आमेर घूमने के बाद वेंस अपने परिवार के साथ रामबाग पैलेस पहुंचे। जहां पर वो परिवार संग लंच करेंगे।

2025-04-22 11:27:46 am

JD Vance Family Amber Fort Visit Live: आमेर से निकला अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला

करीब 2 घंटे आमेर महल में बिताने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी उषा वेंस और बच्चे वापस रामबाग पैलेस के लिए हुए रवाना।

2025-04-22 11:11:34 am

JD Vance Family Amber Fort Visit Live: आमेर फोर्ट में बेंस फैमिली का स्वागत

जयपुर के आमेर किले में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और बच्चों का राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमार ने स्वागत किया। इस दौरान सीएम भजनलाल बच्चों से हाथ मिलाते हुए नजर आए।

2025-04-22 11:04:48 am

US Vice President Jaipur Visit Live: 12 बजे जेडी वेंस आएंगे रामबाग पैलेस

आमेर घूमने के बाद अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दोपहर 12 बजे रामबाग पैलेस पहुंचेंगे। जहां पर वेंस अपने परिवार संग लंच करेंगे।

2025-04-22 10:35:16 am

2025-04-22 10:23:04 am

JD Vance Family Jaipur Visit: आमेर में बेटे के साथ जेडी वेंस

जयपुर के आमेर महल में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी बेटी को गोद में लेकर दुलारते नजर आए। आमेर में जेडी वेंस ने महल से जुड़ी तमाम जानकारियां लीं।

2025-04-22 10:13:07 am

2025-04-22 10:03:56 am

2025-04-22 09:58:08 am

2025-04-22 09:52:31 am

2025-04-22 09:43:50 am

2025-04-22 09:41:37 am

2025-04-22 09:38:26 am

2025-04-22 09:33:39 am

2025-04-22 09:25:37 am

2025-04-22 09:19:25 am

2025-04-22 09:11:58 am

2025-04-22 09:09:40 am

2025-04-22 09:07:56 am

2025-04-22 09:06:30 am

2025-04-22 08:57:41 am