
अगले महीने चलेगा विशेष अभियान
प्रदेश की जेलों में निरुद्ध कैदियों को एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी-सी और सिफलिस से सुरक्षित बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के नेतृत्व में यूपीएनपी प्लस संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी जेलों के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को तकनीकी और व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला में कैदियों की हुई जांच
कार्यशाला की अध्यक्षता महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग एस. एन. साबत ने किया। कहा कि कैदियों को बीमारियों से सुरक्षित बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसी के तहत हर कैदी के स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच की जाती है। स्क्रीनिंग एवं जांच के लिए संसाधनों को भी बेहतर बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मुहिम रंग लाएगी और कैदियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
जेलों के चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को दो बैच में किया जा रहा प्रशिक्षित
यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त निदेशक रमेश श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन (नाको) के दिशा निर्देश के मुताबिक़ प्रदेश के सभी कारागार के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को कैदियों के गुणवत्तापूर्ण जाँच और बेहतर इलाज के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। दो बैच में करीब 168 कर्मचारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। नाको के लक्ष्य के मुताबिक़ प्रदेश की सभी जेलों के सभी कैदियों की छह माह के अन्तराल पर एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस बी-सी और सिफलिस की स्क्रीनिंग और जांच के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह प्रशिक्षण बहुत ही कारगर साबित होगा।
1104 कैदी एचआईवी पॉजिटिव
संयुक्त निदेशक ने बताया कि साल 2022-23 में करीब 3.12 लाख कैदियों तक पहुँच बनी, जिनमें से करीब 2.67 लाख कैदियों की स्क्रीनिंग और जांच की गयी। इनमें 1104 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए, जिनको एआरटी सेंटर से लिंक किया गया। इसी प्रकार करीब 2.72 लाख कैदियों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 9012 कैदियों की टीबी की जांच हुई। इनमें 279 कैदियों में टीबी की पुष्टि हुई, जिनमें से सभी टीबी मरीजों को डॉट सेंटर से जोड़ा गया। इसी तरह 2988 कैदियों की हेपेटाइटिस-सी की जाँच की गयी, जिसमें से 125 पाजिटिव पाए गए। इन सभी का समुचित इलाज किया गया।
प्रिजनर पीयर मोबलाइजर और कम्युनिटी रेडियो का भी सहारा
रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैदियों की जांच और इलाज को सुचारू बनाने के लिए 18 प्रिजनर पीयर मोबलाइजर की नियुक्ति की गयी है। इनके माध्यम से प्रदेश की 74 जेलों को कवर किया जा रहा है। इनके माध्यम से कैदियों के बीच में से ही प्रिजन पीयर वालंटियर्स चुने गए हैं, जिनको प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह बीमारी के लक्षण नजर आने पर कैदियों को जाँच और इलाज के बारे में प्रेरित करेंगे। इसके अलावा बीमारियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जेल
कम्युनिटी रेडियो का भी सहारा लिया जाएगा। जिंगल्स के माध्यम से कैदियों को बीमारी के बारे में बताया जाएगा। आकर्षक जिंगल्स भी तैयार कर लिए गए हैं। इस बारे में यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की परियोजना निदेशक अमृता सोनी ने अनुरोध पत्र भी जारी किया है।
अगले महीने चलेगा विशेष अभियान
रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि मई के दूसरे हफ्ते से जून के दूसरे हफ्ते तक एक महीने का विशेष अभियान चलाकर कैदियों की स्क्रीनिंग और जांच की जायेगी। इसके माध्यम से कैदियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
Updated on:
25 Apr 2023 09:28 am
Published on:
25 Apr 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
